गर्मी के मौसम में आज लगेगा लंबा Powercut, जानिए कौन से इलाके रहेंगे प्रभावित
punjabkesari.in Tuesday, Apr 15, 2025 - 10:33 AM (IST)

पंजाब डेस्कः भीषण गर्मी झेल रहे पंजाब के नूरपुरबेदी इलाके के लोगों को एक और समस्या का सामना करना पड़ रहा है। दरअसल, आज यहां सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक लंबी बिजली कटौती रहेगी। 66 के.वी. सब स्टेशन बजरूड़ के अंतर्गत पड़ते सरां व अबियाना फीडरों की विद्युत आपूर्ति 15 अप्रैल को प्रातः 9 बजे से सायं 4 बजे तक बंद रहेगी।
अतिरिक्त सहायक इंजीनियर पंजाब राज्य पावरकॉम लिमिटेड सब ऑफिस तख्तगढ़ कुलविंदर सिंह ने बताया कि सरां फीडर के अंतर्गत आने वाले गांव बजरूड़, सरां, भाओवाल, छज्जा और चौंता के अलावा नंगल का मंड क्षेत्र, जबकि अबियाना फीडर के अंतर्गत आने वाले गांव अबियाना, नंगल, माधोपुर, दहीरपुर, बटारला, हरिपुर फूलड़े, खटाना, टिब्बा टप्परियां और खड्ड राजगिरी आदि गांवों की बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी। चलते कार्य के कारण बिजली कटौती की अवधि कम या अधिक भी हो सकती है। जिसके लिए उपभोक्ता बिजली की वैकल्पिक व्यवस्था करके रखें।