खुद को कुंवारा बता करवाई Love Marriage, 2 साल में 4 बार करवाया गर्भपात और फिर...

punjabkesari.in Friday, Jun 14, 2024 - 02:32 PM (IST)

लुधियाना (ऋषि): खुद को कुंवारा बता एक शातिर ने लव-मैरिज करवा ली और शादी से पहले 2 साल तक बनाए शारीरिक संबंध के दौरान 4 बार गर्भपात करवा दिया। पति के शादीशुदा होने का पता चलने पर पत्नी ने पुलिस को शिकायत दी। जांच के बाद थाना दुगरी की पुलिस ने 5 महीने की बेटी की मां की शिकायत पर बच्ची के पिता के खिलाफ  धारा 420,494,498-ए,323 के तहत केस दर्ज किया है।

पुलिस को 21 नवंबर 2023 को दी शिकायत में मनिंदर कौर निवासी जवद्दी कलां ने बताया कि उसकी शादी गुरविंदर सिंह (34) निवासी गुरपाल नगर के साथ गत 17 जुलाई 2023 को हुई थी। शादी से पहले उसने अपने तलाकशुदा होने की बात बताई थी,लेकिन आरोपी पहले से शादीशुदा था और उसके साथ दूसरी शादी कर रहा था,इस बारे में उसे कुछ नही बताया गया था। आरोपी खुद किसी पटवारी के साथ प्राइवेट तौर पर काम करता है। जिसका एक 14 साल का बेटा और 4 साल की बेटी है। 

शादी से पहले 2 साल तक उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए और गभर्वती होने पर डरा धमका कर दवाईयां खिलवाकर 4 बार गर्भपात भी करवाया और अब दूसरी शादी का पता चलने पर दहेज की मांग को लेकर तंग परेशान करने लग पड़ा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News