लड़की के घर वाले कर रहे थेे प्रेमी का पीछा, ओवर स्पीड कार पलटने से प्रेमिका की मौत

punjabkesari.in Wednesday, Jan 22, 2020 - 05:39 PM (IST)

जलालाबाद(सेतिया): जिले के गांव पालीवाला में विवाहिता को जबरदस्ती अपनी कार में ले जा रहे व्यक्ति का पीछा कर रहे महिला के पारिवारिक सदस्यों के भय से कार और स्पीड से भगाने का प्रयास किया। इस हड़बड़ाहट में उक्त व्यक्ति की कार पलट गई जिसमें सवार विवाहिता की घटना स्थल पर ही मौत हो गई जबकि कार चालक ने भागने का प्रयास किया परंतु ग्रामीणों ने उसे काबू कर थाना वैरोका पुलिस के हवाले कर दिया। 

PunjabKesari

मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार सायं 4 बजे फाजिल्का जिले के गांव पालीवाला से विवाहिता को जबरदस्ती अपनी स्विफ्ट कार में अपने साथ लेकर जा रहे व्यक्ति को महिला के पारिवारिक सदस्यों ने रोकने की कोशिश की तो कार चालक मुख्तयार सिंह ने कार की स्पीड और बढ़ा दी जिस पर महिला के पारिवारिक सदस्य उस कार का पीछा करने लगे। इस घबराहट में मुख्तयार सिंह कार का संतुलन खो बैठा तथा अचानक कट मारने से कार खेतों में जाकर पलट गई और मुख्तयार सिंह कार से निकलकर भागने लगा तो महिला के पारिवारिक सदस्यों ने उसे काबू कर पुलिस को सौंप दिया। 

PunjabKesari

वहीं दूसरी ओर ग्रामीणों का आरोप है कि मुख्तयार सिंह का विवाहिता परमजीत कौर के साथ पिछले एक साल से आना-जाना जारी था जिसके चलते पहले भी कई बार उसके पारिवारिक सदस्यों ने मुख्तयार सिंह को उनके गांव ना आने की चेतावनी दी थी किंतु उसके बावजूद भी मुख्तयार सिंह जबरदस्ती कई बार गांव में आता-जाता रहता था। ग्रामीणों ने बताया कि 8 बजे तक मृतक महिला का शव गांव में ही पड़ा रहा तथा बार-बार पुलिस को सूचित करने के बावजूद पुलिस घटना स्थल पर जांच हेतु नहीं पहुंची। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Related News