Hello...आपका 25 लाख का लक्की ड्रा निकला है, सच्चाई पता चलते ही खिसकी पैरों तले जमीन
punjabkesari.in Wednesday, Dec 07, 2022 - 11:22 AM (IST)

जालंधर: सैदां गेट पर कपड़ों की दुकान पर काम करने वाले युवक से शातिर ठगों द्वारा 25 लाख का लक्की ड्रा निकलने के नाम में 12,000 रुपए ठग लिए।
जानकारी देते इश्तिहार अहमद ने बताया कि उसे व्हाट्सएप पर एक कॉल आई कि आप का 25 लाख का लक्की ड्रा निकला है। आप को कुछ पैसे एक अकाऊंट में जमा करवाने होंगे और फिर आपके अकाऊंट में 25 लाख रुपए ट्रांसफर कर दिए जाएंगे।
25 लाख का इनाम पाने की जल्दबाजी में इस पर भेजे गए अकाऊंट नंबर में 12,000 रुपए जमा करवा दिए। राशि जमा करवाने के बाद जब उससे 5,000 रुपए की ओर राशि की डिमांड की गई तो उसे समझ आई कि उसके साथ ठगी हो गई है। इश्तहार अहमद ने बताया कि इस संबंधी पुलिस को सूचित कर दिया गया है।