लुधियाना में कोरोना का कहर जारी, एक ही दिन में 20 पॉजिटिव मरीजों की मौत
punjabkesari.in Wednesday, Sep 02, 2020 - 06:47 PM (IST)

लुधियाना (सहगल): जानलेवा से कातिल बने कोरोना के प्रकोप कारण आज लुधियाना में 20 लोगों की मौत हो गई जबकि 228 नए पॉजिटिव मरीज ओर सामने आए हैं। इन मृतक मरीज़ों में से 16 जिले के रहने वाले हैं जबकि 3 ओर जिलों कपूरथला, फरीदकोट, फ़िरोज़पुर और एक जम्मू -कश्मीर के साथ संबंधी है। आज संक्रमित आए 228 मरीज़ों में से 196 लुधियाना के रहने वाले हैं जबकि 32 मरीज़ दूसरे जिलों के साथ संबंधी हैं। अब तक महानगर में 442 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 10632 पॉजिटिव मरीज़ सामने आ चुके हैं। इसके अलावा 1119 मरीज़ दूसरे जिलों के रहने वाले हैं। इनमें से 105 की मौत हो चुकी है। माहिरों अनुसार लुधियाना में कोरोना के मरीज़ों की बढ़ती मौत दर चिंता का विषय है।
आने वाले दिनों में कोरोना महामारी को लेकर हालात ओर गंभीर होने वाले हैं क्योंकि डेंगू भी अपना प्रभाव दिखाने लगा है। हाल ही में एक 66 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई थी जिस में कोरोना साथ-साथ डेंगू की भी पुष्टि हुई थी। माहिरों अनुसार यह स्थिति काफ़ी ख़तरनाक है। इसके साथ मौत दर में ओर विस्तार होना स्वाभाविक है। यह भी गौरतलब है कि डेंगू से बचाव के कई प्रभावी कदम अब तक नहीं उठाए गए हैं या थोड़े बहुत काम किये गए हैं, वह उचित नहीं हैं।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
गुजरात: गर्दन दबोची, सिर और पीठ को भी बुरी तरह नोच डाला...3 साल के बच्चे पर एक साथ टूट पड़े 6 कुत्ते

Recommended News

छात्र की कुकर्म के बाद हत्या मामलाः RSS के नगर प्रचारक को कोर्ट ने 15 साल बाद सुनाई उम्रकैद

Guru Pradosh: आज इस समय मंदिर जाने से बदलेगी परिवार की दशा और ग्रह दोष में होगा सुधार

AAP के नवनियुक्त पदाधिकारियों शपथ ग्रहण समारोह आज, सुशील गुप्ता समेत पहुंचेंगे 1 हजार से अधिक पदाधिकारी

NSA अजीत डोभाल ने नेपाल के पीएम प्रचंड से की मुलाकात