लुधियाना में बड़ा हादसा, हाईटैंशन तारों की चपेट में आने से बच्चे की मौत, बाल-बाल बचा पिता
punjabkesari.in Tuesday, Aug 15, 2023 - 05:06 PM (IST)

लुधियाना : एक तरफ जहां पूरा देश 15 अगस्त की खुशी मना रहा है, वहीं लुधियाना में दुखभरी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि महानगर में आज फिर एक और आगजनी की घटना सामने आई है, जिसमें एक बच्चे की मौत होने की सूचना है। दरअसल शहर में पड़ते इलाका न्यू शिवपुरी में बिजली की हाईटैंशन तारों की चपेट में आने से एक 10 साल के बच्चे की मौत हो गई है। बिजली तारों में हुई शार्ट सर्किट के चलते जोरदार धमाका हुआ तथा इस दौरान बच्चे के चपेट में आने से मौत हो गई। मृतक बच्चे की पहचान कृष्णा के रूप में हुई है तथा हादसे दौरान पिता बाल-बाल बचा है। वहीं घटना दौरान मौके पर इलाका निवासियों में अफरा-तफरी मच गई। दरअसल शार्ट सर्किट के चलते बच्चे की मौत की खबर सुनते ही लोगों में हड़कंप मच गया। आग की चिंगारियां इतनी तेज थीं कि मौके पर मौजूद लोग सहम से गए। बता दें कि घटना न्यू शिवपुरी गली नं 7 में हाई टेंशन तारों की चपेट में आने से 10 साल के बच्चे कृष्णा की मौत हो गई है, जबकि घटना दौरान पिता बाल-बाल बचा है। बताया जा रहा है कि बच्चे ने हाई टेंशन तारों की तरफ कुछ फैंका था, जिस कारण उसकी मौत हो गई। इस दौरान कई घरों के मीटर भी जल गए हैं।
बता दें कि घटना लुधियाना के न्यू शिवपुरी इलाके की है, जहां पर हाईटैंशन तारों की चपेट में आने से बच्चे की मौत हो गई है। लोगों का कहना है कि घर की छत के ऊपर तारों में ब्लास्ट होने से बच्चे की मौत हुई है। वहीं फायर ब्रिगेड के देरी से पहुंचने पर इलाके के लोगों में रोष पाया जा रहा है क्योंकि इलाका निवासियों का कहना है कि घटना को बीते करीब आधे घंटे से ज्यादा का बीत चुका है, लेकिन फायर ब्रिगेड काफी देरी से पहुंची। मृतक बच्चे की बॉडी काफी ज्यादा झुलस चुकी है। पूरे इलाके की बिजली सप्लाई को बंद कर दिया गया है तथा पुलिस प्रशासन भी मौके पर मौजूद है तथा स्थिति पर पूरी तरह से नियंत्रण रखा जा रहा है।