Ludhiana: दिल्ली कोचिंग हादसे के बाद एक्शन मोड में प्रशासन, फील्ड में उतरी फायर ब्रिगेड टीम
punjabkesari.in Sunday, Aug 04, 2024 - 12:43 PM (IST)
लुधियाना (हितेश) : दिल्ली के कोचिंग सेंटर में पानी भरने की वजह से हुए हादसे के बाद डी सी द्वारा दिए गए लुधियाना में भी बेसमेंट की जगह में चल रही कमर्शियल गतिविधियों पर रोक लगाने संबंधी दिए गए आदेशों को लागू करने की कमान फायर ब्रिगेड विंग ने संभाल ली है, जिनकी टीम चेकिंग के लिए फील्ड में उतर गई है।
यहां बताना उचित होगा कि पिछले दिनों भारी बारिश के बाद दिल्ली के कोचिंग सेंटर की बेसमेंट में पानी भरने की वजह से तीन छात्रों की मौत हो गई थी जिसके बाद जहां दिल्ली में बेसमेंट की जगह पर चल रहे कोचिंग सेंटरों पर कार्रवाई हो रही हैं। वहीं, डी सी साक्षी साहनी द्वारा लुधियाना में भी बेसमेंट की जगह में चल रही कमर्शियल गतिविधियों पर रोक लगाने का फैसला किया गया है।
इस आर्डर को लागू करने की जिम्मेदारी नगर निगम के अलावा इंप्रूवमेंट ट्रस्ट, ग्लाडा, पी डब्ल्यू डी विभाग को दी गई है जिसके तहत फायर ब्रिगेड विंग की टीम फील्ड में उतरी और मल्हार रोड व माल रोड पर स्थित बिल्डिंगों में चेकिंग की गई। इस एरिया की कई बिल्डिंगों में बेसमेंट की जगह में कमर्शियल गतिविधियां चल रही हैं जिन्हें बंद करने के लिए नोटिस जारी किया जाएगा, इसकी पुष्टि ए डी एफ ओ मनिन्द्र सिंह ने की है।
कार्रवाई के लिए बिल्डिंग ब्रांच को भेजी जाएगी रिपोर्ट
बेसमेंट की जगह में चल रही कमर्शियल गतिविधियों को बंद करने के लिए जहां फायर ब्रिगेड विंग द्वारा बिल्डिंग मालिकों को फायर सेफ्टी नियमों के उल्लंघन के आरोप में नोटिस जारी किया जाएगा। इसके अलावा बायलाज का पालन न करने को लेकर कार्रवाई के लिए बिल्डिंग ब्रांच को भी रिपोर्ट भेजी जाएगी क्योंकि इनमें से ज्यादातर बिल्डिंगों में नक्शा पास करवाने के समय पार्किंग के रूप में बनाई गई बेसमेंट में कमर्शियल गतिविधियां चल रही हैं जिसे लेकर बेसमेंट को खाली करवाने या कमर्शियल गतिविधियों को बंद करने का प्रावधान है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here