Ludhiana : आशु की दोस्ताना राइड, बुलेट पर सवार होकर पुराने दोस्तों से मिलने निकले
punjabkesari.in Sunday, Jun 15, 2025 - 08:22 PM (IST)

लुधियाना (विक्की ) : हल्का वेस्ट से उम्मीदवार भारत भूषण आशु ने रविवार को चुनाव प्रचार से कुछ फुर्सत निकालकर पुराने दोस्तों से मुलाकात की और कुछ खुशनुमा पल बिताए। आशु ने एक दोस्त के घर पर चाय की चुस्कियां लीं और राजनीति के गर्म माहौल में शांतिपूर्वक समय बिताया। आशु पुराने अंदाज में बुलेट मोटरसाइकिल पर सवार होकर शहर की सड़कों पर निकले और रास्ते में उनके जानने वालों ने उनका स्वागत किया। चुनाव प्रचार की व्यस्तता के चलते आशु ने कई दिनों बाद दोस्तों से बातचीत करके हल्कापन महसूस किया। दोस्तों ने भी राजनीति को किनारे रखकर पारिवारिक चर्चा की, हंसी-मजाक किया और आशु के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। पूर्व पार्षद हरि सिंह बराड़ भी आशु के साथ मोटरसाइकिल पर सैर करते नजर आए।