Ludhiana : कपड़ा कारोबारी से लूट की कोशिश, मोटरसाइकिल सवार लुटेरों ने घेरा

punjabkesari.in Saturday, Aug 31, 2024 - 06:59 PM (IST)

Ludhiana : कपड़ा कारोबारी से लूट की कोशिश, मोटरसाइकिल सवार लुटेरों ने घेरालुधियाना (अनिल) : थाना सलेम टाबरी के अधीन आती एल्डेको स्टेट के बाहर बीती रात 1 बजे  मोटरसाइकिल सवार चार लुटेरों ने कपड़ा कारोबारी को लूटने की कोशिश की गई। 

मामले संबंधी जानकारी देते हुए एल्डेको स्टेट के रहने वाले कपड़ा कारोबारी  कुंवर प्रताप सिंह ने बताया कि वह अपने बिजनेस के काम के लिए बाहर गया हुआ था। रात करीब  साढ़े 12 बजे वह लुधियाना रेलवे स्टेशन पर उतरा।। इसके बाद उसने किराए पर टैक्सी ली और अपने घर एल्डेको स्टेट में आ रहा था। जब वह एल्डेको स्टेट के बाहर हाईवे से नीचे होकर एल्डेको स्टेट में जाने लगा तो वहां पर दो मोटरसाइकिल पर चार युवक खड़े हुए थे, जिनके हाथों में हथियार थे। अचानक उक्त मोटरसाइकिल सवार लुटेरों ने उनकी गाड़ी को जबरदस्ती रोकने की कोशिश की।। इसके बाद गाड़ी के ड्राइवर ने गाड़ी को मल्होत्रा पैलेस की तरफ भगा लिया तो एकदम से उक्त मोटरसाइकिल सवार युवक हथियारों से लैस होकर गाड़ी का पीछा करने लगे। इसके बाद जब उनकी गाड़ी मल्होत्रा रिसोर्ट के बाहर पहुंची तो वहां पर भी दो गाड़ियों द्वारा रास्ता ब्लॉक किया हुआ था किसी तरह कुंवर प्रताप सिंह उक्त लुटेरों से बचकर वहां से भाग निकले और एल्डेको स्टेट में दाखिल हो गए। इसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत कंट्रोल रूम पर की गई सूचना मिलने के आधा घंटे बाद पीसीआर के पुलिस कर्मचारी एल्डेको एस्टेट में कुंवर प्रताप सिंह के पास पहुंचे और उन्होंने सारी घटना की जानकारी पुलिस कर्मचारियों को दी गई। उन्होंने बताया कि अगर वह गाड़ी रोक देते तो लुटेरों ने उन पर हमला करके उनकी लूट कर लेनी थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News