Ludhiana : कार पार्किंग को लेकर हुआ झगड़ा, फिर दोस्तों के साथ मिलकर युवक पर किया हमला
punjabkesari.in Tuesday, Jul 09, 2024 - 05:19 PM (IST)
लुधियाना (राज): रास्ते में रोककर तेजधार हथियारों से हमला करने के आरोप में थाना टिब्बा की पुलिस ने तीन आरोपियों पर केस दर्ज किया है। आरोपी शाहरूख, शाकिब और जिशान है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
पुलिस शिकायत में आश्कीन ने बताया है कि वह अपने दोस्त के साथ घर जा रहा था। पंजाबी बाग कालोनी के मोड़ पर उक्त आरोपियों ने उन्हे रोक लिया और तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। इसके बाद लोगों के इक्ट्ठा होने पर आरोपी भाग निकले। आश्कीन का कहना है कि आरोपियों से कार पार्किंग को लेकर झगड़ा हुआ था। उस बात की रंजिश में आरोपियों ने उन पर हमला किया। पुलिस ने भी आरोपियों पर एक महीने बाद केस दर्ज किया है।

