बड़ी मुसीबत में मशहूर बॉलीवुड अभिनेता, Ludhiana कोर्ट ने जारी किए Arrest Warrant

punjabkesari.in Friday, Feb 07, 2025 - 12:03 PM (IST)

पंजाब डेस्कः बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद बड़ी मुसीबत में फंस गए है। दरअसल, लुधियाना की न्यायिक मजिस्ट्रेट रमनप्रीत कौर ने बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। अदालत में गवाही देने के लिए बार-बार समन भेजे जाने के बावजूद सूद के अदालत में पेश ना होने के बाद जारी किए गए है।

PunjabKesari

इस मामले में लुधियाना के वकील राजेश खन्ना ने मोहित शुक्ला के खिलाफ 10 लाख रुपए की धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है, जिसमें उन्हें फर्जी रिजिका सिक्कों में निवेश करने का लालच दिया गया था और इस शिकायत में गंभीर आरोप लगाए गए हैं। इस शिकायत के तहत खन्ना ने सोनू सूद को गवाही देने के लिए अदालत में बुलाया था। हालांकि, बार-बार समन भेजे जाने के बावजूद सूद गवाही देने के लिए अदालत में पेश नहीं हुए।

उनकी अनुपस्थिति के कारण अब अदालत ने उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है।उक्त वारंट ओशिवारा पुलिस स्टेशन, अंधेरी पश्चिम, मुंबई को भेजा गया है, जहां से उन्हें अभिनेता को गिरफ्तार करने और अदालत में पेश करने का निर्देश दिया गया है। मामले की अगली सुनवाई 10 फरवरी को होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News