लुधियाना ने कोविड टीकाकरण अभियान में 2.5 मिलियन डोज के आंकड़े को किया पार
punjabkesari.in Thursday, Sep 16, 2021 - 09:19 PM (IST)

लुधियाना ( सहगल): स्वास्थ्य विभाग ने अपने तेजी से बढ़ते कोविड टीकाकरण अभियान में एक और मील पत्थर स्थापित करते हुए आज 2.5 मिलियन डोज के आंकड़े को पार किया है। पंजाब में यह सबसे तेज टीकाकरण मुहिम बताई जाती है इसके अलावा आज स्वास्थ्य विभाग द्वारा 1,52,026 लोगों को एक दिन में वैक्सीन लगाकर नया रिकार्ड स्थापित किया गया है। इस दौरान 1,49,918 लोगों ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाए गए 270 कैंपों में, 475 लोगों ने निजी अस्पतालों तथा 1633 लोगों ने औद्योगिक इकाइयों में लगे कैंपों में जाकर टीकाकरण कराया।
सिविल सर्जन डा. किरण अहलूवालिया ने बताया कि 16 जनवरी को शुरू की गई उक्त मुहिम मे 25 लाख लोगों को वैक्सीन लगाने का आंकड़ा पार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि 25 लाख खुराकों में से 5 लाख खुराक पिछले 15 दिनों में दी गई हैं। सिविल अस्पताल में आयोजित समारोह की अध्यक्षता करते हुए निगम पार्षद ममता आशु एवं सिविल सर्जन डा. किरण आहलूवालिया ने टीकाकरण अभियान को कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में एक बड़ा मील का पत्थर बताया।
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here