Ludhiana में दिवाली के दिनों में आग का तांडव, हैरान कर देने वाले आंकड़े आए सामने

punjabkesari.in Saturday, Nov 02, 2024 - 04:47 PM (IST)

लुधियाना (हितेश) : लुधियाना में दिवाली के दिनों 31 अक्टूबर व 1 नंवबर को कारण आग लगने के कई मामले सामने आए। इस दौरान दमकल विभाग पूरी तरह से मुस्तैद रहा। दमकल अधिकारी आग लगने की जानकारी मिलते ही मौके पर गाड़ियां भेज रहे थे। लुधियाना में दिवाली के 2 दिनों में 78 जगह आग लगने के मामले सामने आए। बता दें कि 31 अक्टूबर को 25 व 1 नंवबर को 53 आग लगने की घटनाएं हुई। इसे लेकर दमकल विभाग ने जानकारी सांझा की है।

वहीं दमकल निभाग के ई.डी.एफ.ओ. मनिंदर सिंह ने बताया कि लुधियाना में आग लगने के मामलों में जानी नुक्सान नहीं हुआ है। वहीं दमकल विभाग ने मौके पर तुरंत एक्शन लेते हुए आग पर काबू पाया है। उन्होंने बताया कि गांव जरखड़ में काफी भयानक आग लगी थी जिसे बुझाने में दमकल कर्मियों को काफी समय लगा। इसके साथ ही शहर में जानी नुक्सान से बचाव रहा पर माली नुक्सान काफी हुआ है। 

आपको बता दें कि आग लगने की बड़ी घटना गुरुद्वारा आलमगीर साहिब के पास गांव जरखड़ में हुई थी, जहां पटाखे की चिंगारी के कारण प्लास्टिक के सामान के गोदाम में आग लगी। इस दौरान दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया पर लाखों का सामान जल गया। इसके साथ ही पुलिस लाइन में भी आग लगी थी। यहां बंद वाहनों पर गिरी पटाखों की चिंगारी के कारण बड़ी संख्या में वाहन जल गए। इस घटना से पुलिस लाइन में हड़कंप मच गया और 2 घंटे से अधिक की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। 

इसके साथ ही सेक्टर 32 स्थित एलआईजी फ्लैट के नजदीक एक घर में गैस सिलेंडर फट गया। इस घटना में पूरा घर जल गया और पड़ोसियों के घरों का भी नुक्सान हुआ है। एक और घटना टिब्बा रोड पर स्थित एक प्लास्टिक फैक्ट्री के गोदाम से सामने आई जहां आग लगने से काफी माल जलकर राख हो गया। इसके साथ ही जिले के अलग-अलग इलाकों में आग लगने की घटनाएं सामने आई। आग लगने की घटनाओं को लेकर दमकल विभाग द्वारा जारी की गई सूची निम्न है। 

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here   


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News