बड़ी खबरः फैक्ट्री में गैस लीक होने से बेहोश हुए लोग, इलाका सील, रेस्क्यू जारी
punjabkesari.in Tuesday, Nov 01, 2022 - 10:21 AM (IST)

लुधियाना (विजय): यहां के ग्यासपुरा इलाके स्थित फैक्ट्री में से ऑक्सीजन गैस लीक होने से अफरा-तफरी मच गई। इस हादसे में कई लोगों की हालत भी बिगड़ गई लेकिन समय रहते ही उन्हें रेस्क्यू कर दिया गया।
बताया जा रहा है कि यह हादसा फैक्ट्री में पाइप फटने के कारण हुआ। मौके पर पुलिस और एंबुलेंस को सूचित किया गया। घायला को अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं घटना के बाद पूरा इलाका सील किया गया है।