Ludhiana : सिलैंडर लीक होने से घर में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी

punjabkesari.in Friday, Sep 15, 2023 - 10:28 PM (IST)

लुधियाना (राज): इस्लामगंज स्थित उच्चा टिब्बा के एक घर में अचानक सिलैंडर में आग लग गई। बताया जा रहा है कि पाइप में गैस लीक होने से आग लगी है। आग लगने से घर का सामान भी चपेट में आ गया। उसके बाद परिवार चिल्लाने लगा तो आसपास के लोग इकट्ठा हो गए तथा इलाके में दहशत का माहौल पैदा हो गया। सूचना फायर ब्रिगेड को दी गर्ई। फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी मौके पर पहुंची मगर संकरी गलियां होने के कारण काफी दूर गाड़ी को खड़ा करना पड़ा और लंबी पाइप के सहारे घर तक फायर कर्मी पहुंचे तथा आग बुझाई।

विक्रम चायल ने बताया कि वह काम कर रहा था। इस दौरान रसोई में खाना बनाया जा रहा था। इस दौरान सिलैंडर की पाइप से अचानक गैस लीक होने लग गई जिस कारण आग लग गई, आग घर में भी फैल गई और सामान को लग गई। उसने आसपास के लोगों को बुलाया। पहले उन्होंने खुद बुझाने का प्रयास किया, जब नहीं बुझी को फायर ब्रिगेड को बुलाया। फायर ब्रिगेड ने आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Related News