जेल की सुरक्षा को सेंध! 15 मोबाइल फोन बरामद
punjabkesari.in Wednesday, Aug 13, 2025 - 02:06 PM (IST)

लुधियाना (स्याल): जेल में कड़े सुरक्षा प्रबंधों के दावों के बीच एक बार फिर प्रबंधों को सेंध लगाते हुए जेल में फिर मोबाइल फोन पहुंच गए हैं। जेल के अंदर से समय-समय पर मोबाइलों की बरामदगी कार्य प्रणाली पर सवालिया निशान भी खड़े करती है।
जानकारी के अनुसार चेकिंग के दौरान जेल के अंदर से 15 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। 6 कैदियों से 7 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं, जबकि 8 मोबाइल फोन लावारिस हालत में बरामद किए गए हैं। सहायक अधीक्षक ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी है, जिसके बाद जेल अधिनियम की धारा के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here