Action में नगर निगम, 3 करोड़ से ज्यादा प्रॉपर्टी टैक्स की चोरी पकड़ी
punjabkesari.in Monday, Jul 17, 2023 - 12:23 PM (IST)

लुधियाना(हितेश): एक तरफ जहां नगर निगम कमिश्नर द्वारा प्रॉपर्टी टैक्स का बजट टारगेट पूरा करने के लिए जद्दोजहद की जा रही है वहीं, जोन ए के अधिकारियों द्वारा जगरांव पुल के नजदीक स्थित माल में 3 करोड़ से ज्यादा प्रॉपर्टी टैक्स की चोरी पकड़ी गई है। जानकारी के मुताबिक माल में कपड़े की रिटेल व होलसेल दुकानों के अलावा जो सिनेमा, मेकडोनाल्ड, के एफ सी के आउटलेट्स चल रहे हैं, उनके नाममात्र किराए के आधार पर प्रॉपर्टी टैक्स की अदायगी की जा रही है जबकि इस संबंधी प्रॉफिट शेयर बेसिस पर एग्रीमेंट किया गया है, जिसके मुताबिक सेल्फ असेसमेंट की केटेगरी में टैक्स जमा करवाना चाहिए।
नगर निगम अधिकारियों ने खुलासा किया है कि माल के प्रबंधको द्वारा जो टैक्स जमा करवाया जा रहा है, उसका अनुपात 1.5 रुपए फीट से भी कम बनता है जबकि माल में सेल्फ असेसमेंट की केटेगरी 15 रुपए फुट के हिसाब से फिक्स की गई है, जिसके आधार पर की गई केलकुलेशन में 3 करोड़ से ज्यादा प्रॉपर्टी टैक्स की चोरी पकड़ी गई है,जिसकी वसूली के लिए नोटिस जारी किया गया है।
पेट्रोल पंप की लीज रिन्यू करने के दोरान हुआ खुलासा
इस मामले का खुलासा नगर निगम द्वारा माल के बाहर मेन रोड पर स्थित पेट्रोल पंप की लीज रिन्यू करने के दोरान हुआ है क्योंकि इससे पहले आसपास के एरिया में चल रहे किराए के पैटर्न को स्टडी करने के लिए नगर निगम अधिकारियों द्वारा माल द्वारा दाखिल की गई प्रॉपर्टी टैक्स रिटर्न चेक की गई थी जिसमें सामने आए तथ्यों को लेकर खुद नगर निगम के ऑफिसर भी हैरान रह गए हैं।
फील्ड स्टाफ पर भी खड़े हो रहे हैं सवाल
इस मामले में फील्ड स्टाफ पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं क्योंकि नगर निगम कमिश्नर द्वारा लंबे समय से कमर्शियल बिल्डिंग खासकर माल आदि की प्रॉपर्टी टैक्स रिटर्न की स्क्रुटनी करने के निर्देश दिए जा रहे हैं लेकिन 3 करोड़ से ज्यादा प्रॉपर्टी टैक्स की चोरी पकड़ी जाने के बाद यह साफ हो गया है कि जोन ए के अधिकारियों द्वारा मिलीभगत के चलते या तो इस प्रॉपर्टी को चेक नहीं किया गया या फिर सब कुछ पता होने के बावजूद मामले पर पर्दा डालने का काम किया गया। नगर निगम द्वारा 3 करोड़ से ज्यादा प्रॉपर्टी टैक्स की चोरी पकड़ी जाने के बाद वसूली के लिए नोटिस जारी किया गया है। हालांकि माल के प्रबंधन द्वारा अभी नोटिस का जवाब नहीं दिया गया है लेकिन इससे माल में स्थित बाकी दुकानों द्वारा दाखिल की गई रिटर्न की क्रॉस चेकिंग की जाएगी कि उनके द्वारा सही प्रॉपर्टी टैक्स जमा करवाया जा रहा है, जहां तक फील्ड स्टाफ दुआरा पहले कार्रवाई न करने का सवाल है, उसे लेकर भी जांच की जाएगी और जिम्मेदार मुलाजिमों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए आला अधिकारियों को रिपोर्ट बनाकर भेजी जाएगी।