विवादों में घिरा नगर निगम लुधियाना, आडिट में जताई बड़े घोटाले की आशंका

punjabkesari.in Sunday, Feb 16, 2025 - 07:20 PM (IST)

लुधियाना (हितेश) :  नगर निगम लुधियाना की तरफ से  टैक्सिस की रिकवरी करने के बदले जो रिसीद जारी की जाती है, वे रिसीद बुक्स सैंकड़ों की तादाद में नगर निगम के रिकार्ड में वापस नहीं जमा करवाई गई हैं। इस बात का  खुलासा आडिट के दौरान हुआ है।

बताया जा रहा है कि जो रिसीद बुक नगर निगम की तरफ से टैक्स की कलैक्शन के लिए अपने मुलाजिमों को जारी की गई थीं। उसमें से सैंकड़ों रिसीद बुक्स 1992 से वापस रिकार्ड में  जमा नहीं  हुई।  इसे लेकर आडिट विभाग ने आशंका जताई है कि इसमें एक बड़ा फ्राड हो सकता है कि अधिकारियों द्वारा लोगों से टैक्स की रिसीद जारी  करके पैसे ले लिए गए हों  और नगर निगम  में जमा न करवाए गए हों। इनमें से कई मुलाजमों  की मौत हो चुकी है, काफी मुलाजिम रिटायर हो चुके हैं, काफी मुलाजिम काम कर रहे हैं।  इस संबंध में नगर निगम की तरफ से आर.टीआई. एक्टीविस्ट की तरफ से एक सूचना जारी की गई है, जिसमें बताया गया है कि जो मुलाजिम काम कर रहे हैं और जिन्होंने रिसीद बुक जारी नहीं की है, उन्हें नोटिस जारी किए गए हैं।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News