Ludhiana : शहर की इस मार्कीट में नगर निगम का बड़ा Action, दिए ये निर्देश
punjabkesari.in Sunday, Sep 22, 2024 - 08:24 PM (IST)
लुधियाना : गैर-कानूनी मांस काटने और कब्जों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए नगर निगम की टीमों ने रविवार को शिवपुरी पुली बुड्ढे नाले के पास अवैध मछली मार्कीट के खिलाफ कार्रवाई की। नगर निगम के स्वास्थ्य शाखा और तहबाजारी शाखा की संयुक्त टीमों ने कुंदनपुरी इलाके के पास गैर-कानूनी तौर पर मांस काटने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की और दोनों स्थानों पर 1 क्विंटल से अधिक अवैध रूप से काटे गए मांस/मछली को नष्ट कर दिया।
नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि मांस विक्रेताओं/दुकानदारों को गैर-कानूनी मांस काटना बंद करने के लिए सख्त निर्देश जारी किए गए हैं। अधिकारियों ने यह भी बताया कि उन्हें अवैध मछली मंडी के कारण शिवपुरी इलाके के पास ट्रैफिक जाम की शिकायतें भी मिली थीं। उन्होंने बताया कि मांस/मछली विक्रेताओं/दुकानदारों को निर्देशित किया गया है कि वे हैबोवाल डेयरी कॉम्प्लेक्स स्थित नगर निगम के आधुनिक स्लॉटर हाउस/बुचरखाने से ही मांस कटवाएं।