लुधियाना : भीषण गर्मी के बीच बिजली-पानी को तरस रहे इस इलाके के लोग, लगाया धरना

punjabkesari.in Sunday, Jun 02, 2024 - 09:30 PM (IST)

लुधियाना : चंडीगढ़ रोड स्थित जी के 2 स्टेट, टिब्बा रोड, गोपाल नगर, सत्कार नगर आदि के निवासियों ने धरना-प्रदर्शन करते हुए पावर विभाग के अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की और इलाका विधायक दलजीत सिंह भोला ग्रेवाल के खिलाफ भी सुनवाई नहीं करने के गंभीर आरोप लगाए।

उन्होंने आरोप लगाए की पिछले तीन दिनों से इलाके में लगे टयूबवैल की मोटर खराब होने के कारण इलाका निवासियों को पीने के पानी की सप्लाई नहीं मिल रही है, जबकि पिछले 24 घंटे से बिजली की सप्लाई भी ठप्प पड़ी हुई है और बार-बार शिकायत करने के बावजूद पावर कॉम विभाग के अधिकारी लोगों की समस्या का समाधान नहीं कर रहे है। मामले संबंधी बातचीत करते हुए विधायक दलजीत सिंह भोला ग्रेवाल ने कहा कि मोटर खराब होने संबंधी पता चलते ही उन्होंने कर्मचारियों को मोटर ठीक करने के लिए भेज दिया है, जबकि इलाके में पानी के टैंकर भेज कर लोगों को पीने के पानी की सप्लाई मुहैया करवाई जा रही है। उन्होंने अपने खिलाफ लगाए जा रहे सभी आरोपों को विरोधियों की साजिश करार दिया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News