Ludhiana : Gup Point पर लूट, लुटेरों ने प्रापर्टी डीलर को बनाया निशाना

punjabkesari.in Friday, Sep 06, 2024 - 05:29 PM (IST)

लुधियाना : शहर में लूट की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं, आए दिन ये शातिर लुटेरे पुलिस की चौकसी के बावजूद कहीं न कहीं वारदात को अंजाम देने में सफल हो रहे हैं। ऐसी ही लूट का एक और ताजा मामला सामने आया है, जिसमें बताया जा रहा है कि लुटेरों ने दिन-दिहाड़े पिस्तौल की नोक पर एक प्रापर्टी डीलर को निशाना बनाया है तथा उससे 27 हजार रुपए का कैश ले उड़े हैं। घटना गिल कालोनी की बताई जा रही है, जहां पर सुबह 11 बजे के आसपास 3 लुटेरे उक्त प्रापर्टी डीलर के आफिस में आते हैं और आते ही पिस्तौल की नोक पर 27 हजार रुपए का कैश लूट कर मौके से फरार हो जाते हैं। 

पीड़ित प्रापर्टी डीलर परमजीत मेहता ने बताया कि आज सुबह वह गिल रोड स्थित अपने आफिस में बैठा था कि 3 लुटेरे उसके आफिस में आ धमके और आते ही पिस्तौल तान दी और कहा कि जो भी पैसे हैं उन्हें दे दें नहीं तो गोली मार देंगे, जिसके बाद डर के मारे उन्होने सारा कैश लुटेरों को दे दिया, जिसके बाद वे मौके से फरार हो गए। घटना फिलहाल सी.सी.सी.टी. में कैद हो गई है तथा पुलिस द्वारा घटना की छानबीन जारी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News