School में हुए हादसे का भयावह मंजर! दोपहर 12 बजे तक देनी होगी पूरी Report..
punjabkesari.in Thursday, Aug 24, 2023 - 10:02 AM (IST)

लुधियाना(विक्की): सरकारी सी.सैं. स्कूल बद्दोवाल की छत गिरने के कारण हुए भयानक हादसे को लेकर डी.ई.ओ. डिंपल मदान द्वारा 4 मेंबरी कमेटी बनाई गई थी, जो जांच के लिए घटनास्थल पर पहुंच गई है। दोपहर 12 बजे तक इस पूरी घटना की रिपोर्ट की मांग की है, तांकि शिक्षा विभाग को सौंपी जा सके।
बता दें कि इस हादसे में अध्यापिक रविंद्र कौर की मौत जबकि सुखजीत कौर, इंदु रानी व नरिंद्रजीत कौर गंभीर रूप से घायल हो गई जिसको लुधियाना के प्राईवेट अस्पताल में दाखिल करवाया गया था। वहीं उक्त हादसा और भी बदतर हो सकता था क्योंकि जिस स्टाफ रूम की छत गिरी उसके बिल्कुल साथ ही एक कलास में 9वीं बी कक्षा के करीब 40 विधार्थी 7वां पीरीयड लगा रहे थे।
करीब 12.50 बजे ज्यों ही स्टाफ रूम में जोरदार धमाका हुआ तो बच्चे व अध्यापक निकलकर स्टाफ रूम की ओर भागे लेकिन वहां लैंटर गिरने से दबी 4 अध्यापिकाओं की चीख पुकार सुनकर शोर मचाया। इसी बीच स्कूल के अन्य अध्यापकों ने सावधानी बरतते हुए उक्त इमारत की कक्षाओं में मौजूद विधार्थियों को तेजी से बाहर निकलने के निर्देश दिए ताकि बच्चों को सुरक्षित किया जाए। इस दोरान कक्षाओं में मौजूद छात्र अपने बैग व किताबें वहीं छोड़कर कलास रूम से बाहर ग्राउंड में आ खड़े हुए।