Ludhiana : महिला गिरोह का हैरान कर देने वाला CCTV... रहें सावधान!
punjabkesari.in Friday, Sep 06, 2024 - 07:21 PM (IST)
लुधियाना : महानगर में महिला गिरोह ने आतंक मचाया हुआ है। बेखौफ महिला गिरोह द्वारा चोरी की वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है। ताजा मामला जिले के मुरादपुरा से सामने आया है, जिसकी सीसीटीवी भी सामने आई है। इस घटना में महिला गिरोह ने एक फैक्ट्री को निशाना बनाया और लाखों रुपए का माल लेकर फरार हो गईं।
यहां यह भी बता दें कि नट बोल्ट फैक्ट्री में शटर तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। हालांकि, फैक्ट्री मालिक ने इसकी शिकायत पुलिस को दे दी है। उन्होंने कहा कि इस इलाके में आए दिन चोरी की घटनाएं हो रही हैं। पुलिस को गश्त बढ़ाने की जरूरत है और इन महिला गिरोहों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here