Punjab : सोशल मीडिया Boyfriend ने की प्रेमिका की हत्या, 10 साल से रिलेशनशिप में थे दोनों
punjabkesari.in Tuesday, Aug 06, 2024 - 06:37 PM (IST)
लुधियाना : महानगर में रविवार की शाम हुई महिला की हत्या मामले में बड़ा खुलासा सामने आया है। बताया जा रहा है कि महिला संदीप कौर का कातिल कोई और नहीं, बल्कि उसका ही ब्वायफ्रैंड निकला है, जिससे कुछ महीने पहले ही संदीप कौर की फेसबुक पर दोस्ती हुई थी। महिला 10 साल से आरोपी के संपर्क में थी तथा दोनों में फेसबुक के जरिए दोस्ती काफी गहरी हो गई, लेकिन कुछ समय से दोनों के बीच विवाद पनप रहा था, जिसके चलते आरोपी ने वारदात अंजाम दिया है। आरोपी की पहचान जसवीर सिंह उर्फ जस्सी निवासी गांव धांदरा के रूप में हुई है। आरोपी शादीशुदा है और उसकी 4 साल की बेटी भी है। जांच दौरान पता चला है कि रविवार की शाम महिला को उसका ब्वायफ्रैंड अगवा कर ले गया था तथा महिला की गला रेत कर हत्या कर शव को रेलवे लाइनों के पास फैंककर मौके से फरार हो गया था।
जिक्रयोग्य है कि महिला की लाश गिल रोड स्थित रेलवे लाइन के पास खाली प्लॉट में से मिली थी। हालांकि मृतका के परिवार वालों का कहना था कि उनकी बेटी संदीप कौर तलाकशुदा है और कुछ समय से अपनी बच्ची सहित उनके पास ही रह रही थी। संदीप कौर रोजाना की तरह रविवार को भी माडल टाऊन स्थित गुरुद्वारा में सत्संग के लिए गई थी, लेकिन देर रात तक घर नहीं लौटी। जिसके बाद रविवार शाम को संदीप कौर की लाश गिल रोड स्थित रेलवे लाइन के पास खाली प्लॉट में से बरामद की गई। लाश बरामद होने के बाद पुलिस ने महिला की कॉल डिटेल खंगाली तो पता चला कि आरोपी कोई और नहीं, बल्कि उसका ब्वायफ्रैंड ही है। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी जसवीर सिंह पर शिकंजा कस दिया।