Ludhiana : छीनाझपटी के दौरान छात्रा को घसीटने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

punjabkesari.in Wednesday, Nov 29, 2023 - 10:59 PM (IST)

लुधियाना (गौतम) : शिमलापुरी इलाके में मोबाइल छीनने के दौरान छात्रा को घसीटने वाले दो झपटमारों को थाना शिमलापुरी की पुलिस ने काबू कर लिया। पुलिस ने आरोपियों से मोटरसाइकिल, दातर व छीना गया मोबाइल भी बरामद कर लिया। पुलिस ने आरोपियों की पहचान गुरु नानक नगर के रहने वाले अनीस राय उर्फ गोली व आर्दशन कालोनी के रहने वाले बलप्रीत सिंह उर्फ बीनू के रूप में की है। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। 

इंस्पेक्टर दविंदर सिंह ने बताया कि मोहल्ला गुरपाल नगर के रहने वाले सुरेदंर सिंह ने पुलिस को शिकायत दी थी कि वह अपनी दोहती हिमाशी को अमर नगर डाबा स्थित स्कूल से लेकर वापस आ रहा था तो रास्ते में वाहेगुरू रोड पर दो मोटरसाइकिल सवार उसके हाथ से मोबाइल छीन कर भाग निकले। इस दौरान उसकी दोहती ने मोबाइल छीनने का विरोध किया, लेकिन आरोपी उसे कुछ दूरी तक घसीटते हुए ले गए, जिस कारण वह जख्मी हो गई। जांच अधिकारी ने बताया कि वारदात की सूचना मिलने के बाद जब उन्होंने वारदात स्थल पर आस पास के सीसीटीवी कैमरे चैक किए तो आरोपियों के बारे में सुराग मिला, जिस पर जांच को आगे बढाते हुए वह कैमरे खंगाले हुए आरोपियों तक पहुंच गए। आरोपियों से अन्य वारदातों को लेकर भी पूछताछ की जा रही है। आरोपी नशे के आदी है और इस बात को लेकर पुलिस गहनता से जांच कर रही है। आरोपियों के अन्य साथियों के बारे में भी पता लगाया जा रहा है और आरोपियों की आपराधिक पृष्ठ भूमि की जांच की जा रही है । 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News