Ludhiana : शहर के इस इलाके में युवक और युवती को नशा करते गिरफ्तार, हंगामा

punjabkesari.in Wednesday, Aug 21, 2024 - 10:50 PM (IST)

लुधियाना : किचलू नगर मार्कीट में स्थित शौचालय में पुलिस ने एक युवक और युवती को पकड़ा है। बताया जा रहा है कि किचलू नगर शौचालय में पुलिस ने एक युवक-युवती को नशा करते पकड़ा गया है, जिसके बाद पुलिस उन्हें चौकी ले गई हैं। 

जानकारी अनुसार पुलिस ने युवक-युवती को नशा करते काबू किया है, लेकिन मामला हाई प्रोफाइल होने के चलते इसे दबाने की कोशिशें जारी हैं। इसके बाद युवक-युवती के परिवार वाले भी थाने पहुंचे तथा पुलिस ने उनके परिवार वाले बुलाकर दोनों को वार्निंग देकर छोड़ दिया। दरअसल, मार्कीट के शौचालय में लड़का-लड़की को नशा करते देख लोगों ने पुलिस को बुला लिया। पुलिस दोनों को अपने साथ ले गई। पता चला कि दोनों मिलने के लिए आए थे। इस बीच लोगों ने पकड़ लिया। पुलिस का कहना है कि दोनों ही बालिग हैं, इसलिए उनके परिवार को बुलाकर उन्हें जाने दिया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News