श्री दरबार साहिब के अंदर जाने वाले मुख्य द्वारों पर अब ऐसे होगी आपके सामान की जांच

punjabkesari.in Saturday, Jun 10, 2023 - 09:13 PM (IST)

अमृतसर: पिछले दिनों गुरु नगरी में हुए तीन धमाकों के बाद जहां पूरी सतर्कता बरती जा रही है, वहीं शिरोमणि कमेटी ने श्री हरिमंदिर साहिब के दर्शन के लिए आने वाले तीर्थयात्रियों के सामान की जांच के लिए स्कैनर मशीनें लगा दी हैं। जानकारी के अनुसार सचखंड श्री दरबार साहिब के दर्शन करने की आड़ में शरारती तत्वों के प्रवेश को रोकने के लिए शिरोमणि कमेटी के द्वारा स्कैनर लगाने का काम शुरू कर दिया गया है और श्री दरबार साहिब के घंटाघर पर दो स्कैनर मशीनें लगाई गई हैं। 

PunjabKesari

शिरोमणि कमेटी के तैनात सेवादारों द्वारा इन बैग स्कैनर की दो मशीनों का ट्रायल कार्य शुरू कर दिया गया है। इस संबंध में श्री दरबार साहिब के प्रबंधक निशान सिंह ने बताया कि शिरोमणि कमेटी के अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी और महासचिव भाई गुरचरण सिंह गरेवाल के विशेष प्रयासों से श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए हर कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि विगत दिनों अंतरिंग कमेटी की बैठक में सचखंड श्री दरबार साहिब के मुख्य द्वारों पर स्कैनर मशीनें लगाने का निर्णय लिया गया था। 

जिसके बाद 11 मई को अध्यक्ष एडवोकेट धामी ने फिर से इस काम को जल्द पूरा करने के लिए ड्यूटियां लगाई थीं। उन्होंने बताया कि ये स्कैनिंग मशीनें श्री दरबार साहिब को जाने वाले 6 रास्तों घंटाघर बाही, सचिवालय बाही, पापड़ वाला बाजार बाही, आटा मंडी बाही, सराय बाही और खजना ड्योढ़ी बाही पर लगाई जाएंगी। इसको लेकर दो कंपनियों की स्कैनर मशीनों को ट्रायल के तौर पर शुरू कर दिया गया है। जो मशीन ठीक से काम करेगी उस कंपनी की मशीनें आवश्यक स्थानों पर 24 घंटे काम करने के लिए लगा दी जाएंगी। उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कई नए इंतजाम किए जा रहे हैं। पिछले दिनों एक बड़े आकार की एल.ई.डी. स्क्रीन भी घंटाघर के गेट के साथ लगाई गई है जिस पर श्रद्धालुओं को मर्यादा रखने के बारे में और जानकारी साझा की जा रही है।

इसके अलावा परिक्रमा के सेवादारों को आपसी तालमेल के लिए 50 वॉकी-टॉकी उपलब्ध कराए गए हैं। संगत की सुविधा के लिए परिक्रमा में 5 गाइड भी लगाए गए हैं, जिन संगत को गाइड की आवश्यकता होती है, उन्हें मुफ्त सेवा प्रदान की जाती है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में संगतों को कई बदलाव देखने को मिलेंगे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Paras Sanotra

Recommended News

Related News