बजट से पहले पंजाब सरकार पर बरसे मजीठिया, कही ये बात

punjabkesari.in Wednesday, Feb 19, 2020 - 06:02 PM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब में मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह के नेतृत्व वाली सरकार साल 2020-21 का बजट आगामी 25 फरवरी को पेश करेगी। बजट से पहले बयानबाजी का दौर शुरु हो गया है। इसी कड़ी में विधायक बिक्रम सिंह मजीठिया ने कहा कि पहले भी सत्र बुलाए गए हैं, लेकिन उसमें कोई काम नहीं हुआ। विपक्ष को बोलने नहीं दिया जा रहा। जबकि विपक्ष सरकार के कामकाज पर नजर रखता है। 

मजीठिया ने कहा कि बजट सत्र बेहद जरूरी होता है, लेकिन इसमें चर्चा न हो तो कोई फायदा नहीं। जैसे मोबाइल फोन देने की बात की गई, लेकिन उसमें अभी तक तारीख के अलावा कुछ नहीं किया गया। किसानों के मुद्दे पर भी सरकार भाग गई है। किसी का भी कर्ज माफ नहींं किया गया। उन्होंने कहा कि सरकार ने 5 रुपये बिजली देने का वायदा किया था, जबकि आज 9 रुपये तक बिजली का दाम पहुंच चुका है। अकाली दल के समय बिजली का दाम 5 रुपए यूनिट था। उन्होंने कहा कि इस सरकार ने निजी कंपनियों को फायदा पहुंचाया है। हमने कई बार जांच की मांग की पर इन्होंने जांच नहीं करवाई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News