सिटी रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा, मौके पर पहुंचे अधिकारी

punjabkesari.in Monday, Sep 18, 2023 - 01:10 PM (IST)

जालंधर : रविवार सुबह जालंधर सिटी रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के ड्राइवर की गलती से बड़ा हादसा हो गया। हादसे में कैरिज एंड वैगन विभाग के टैक्नीशियन की जान तो बच गई लेकिन वह गंभीर रूप से घायल हो गया जिसके लिए उसे पहले रेलवे अस्पताल में जाया गया फिर उसे एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

सूत्रों के मुताबिक हर रविवार को चलने वाली अंत्योदय एक्सप्रैस प्लेटफार्म नंबर 2 पर पहुंची। उसकी पावर (इंजन) रिवर्स की जानी थी। रेल कर्मियों ने ट्रेन की पावर को डिब्बों से अलग कर दिया। ड्राइवर इंजन को थोड़ा आगे ले गया। कैरिज एंड वैगन विभाग का ग्रेड-1 टैक्नीशियन नवीन कुमार पीछे काम कर रहा था। कांटे वाले ने सिग्नल होने पर ड्राइवर को रेल इंजन आगे मूव करने के लिए कहा लेकिन ड्राइवर इंजन आगे की बजाय पीछे की ओर चला दिया जो कि पीछे खड़े डिब्बों के साथ के साथ जा टकराया। इस दौरान नवीन कुमार नीचे बैठकर काम कर रहा था तो उसकी जान बच गई अन्यथा वह बीच में ही पिस सकता था।

मौके पर खड़े अन्य रेल कर्मियों ने तुरंत टेक्नीशियन को गंभीर घायल अवस्था में रेलवे अस्पताल पहुंचाया। उन्होंने डॉक्टरों को उसे इलाज के लिए बड़े अस्पताल में रैफर करने के लिए कहा। इस दौरान डॉक्टरों और यूनियन नेताओं के बीच तकरार होने की भी सूचना मिली है। जानकारी के मुताबिक काफी गहमागहमी के बाद उसे प्राइवेट अस्पताल में जाकर दाखिल कराया गया। डॉक्टरों द्वारा उसकी आंख के पास टांके लगाने की सूचना मिली है।

अंबाला हैडक्वार्टर के ड्राइवर को ट्रेन से उतर कर दूसरे को चढ़ाया

वहीं दूसरी तरफ घटना की सूचना मिलने पर स्टेशन अधीक्षक हरिदत्त शर्मा, सी.डी.ओ. उपकार विशिष्ट, ट्रैफिक इंस्पैक्टर अशोक सिन्हा, डिप्टी एस.एस., लोको फोरमैन के अलावा कई सीनियर सैक्शन इंजीनियर भी मौके पर पहुंचे और घटना की जांच की। लापरवाही बरतने वाले रेल इंजन ड्राइवर का नाम रामचंद और हैड क्वार्टर अंबाला बताया जा रहा है। नवीन के साथी कर्मचारियों और यूनियन नेताओं द्वारा घटना का कड़ा संज्ञान लेने के बाद ड्राइवर को ट्रेन से उतार लिया गया और यहां से दूसरे क्रू मैंबरों के साथ अंत्योदय एक्सप्रैस को करीब 45 मिनट देरी से रवाना किया गया। सूचना के मुताबिक घटना की जानकारी मंडल अधिकारियों तक भी पहुंच चुकी है। आने वाले दिनों में ड्राइवर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होने की संभावना जताई जा रही है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News