सड़क पर मौ*त बन दौड़ी तेज रफ्तार Bus, इधर-उधर भागे लोग

punjabkesari.in Thursday, Jan 23, 2025 - 05:25 PM (IST)

गुरदासपुर : नेशनल हाईवे पर भयानक सड़क हादसा होने की सूचना मिली है। पठानकोट नेशनल हाईवे पर धारीवाल एंट्री प्वाइंट पर एक निजी कंपनी की तेज रफ्तार बस ने सामने से आ रही एक अन्य निजी बस को टक्कर मार दी और फिर एक खड़ी कार से जा टकराई। लेकिन बस फिर भी नहीं रुकी। इसी दौरान गुरदासपुर की तरफ से आ रहा एक अन्य एक्टिवा सवार भी इसकी चपेट में आ गया। हादसा इतना भीषण था कि बस में सवार दोनों यात्रियों को मामूली चोटें आईं, जबकि एक्टिवा सवार व्यक्ति भी घायल हो गया तथा खड़ी स्विफ्ट कार भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। दुर्घटना के बाद निजी कंपनी की बस का चालक और कंडक्टर बस को वहीं छोड़कर फरार हो गए। धारीवाल थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई शुरू कर दी है तथा घायल व्यक्ति को अस्पताल ले जाया गया है।

एक्टिवा सवार घायल व्यक्ति राहुल पुत्र डॉली प्रवेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि उसे किसी ने फोन कर बताया कि उसके पिता को निजी बस ने टक्कर मार दी है, जिस पर वह मौके पर पहुंचा और तुरंत अपने परिवार को उपचार के लिए ले गया पिता को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं, कार चालक बंटी ने बताया कि वह पठानकोट क्षेत्र का रहने वाला है और अमृतसर में दवाई लेने के बाद अपने परिवार के साथ घर लौट रहा था, तभी तेज रफ्तार बस ने सड़क किनारे खड़ी उसकी स्विफ्ट कार को टक्कर मार दी। जिससे कार को भारी क्षति पहुंची और कार में बैठे 4 सदस्यों की जान बड़ी मुश्किल से बचाई गई। 

इस बीच, मौके पर पहुंचे धारीवाल थाने के पुलिस अधिकारी सब-इंस्पेक्टर सुलखन राम ने बताया कि उन्हें दुर्घटना की सूचना मिली है। घटनास्थल पर पहुंचकर उन्होंने निजी बस को जब्त कर लिया तथा बस चालक और कंडक्टर घटनास्थल से फरार हो गए। उन्होंने कहा कि इस बस चालक के खिलाफ कानून के अनुसार उचित कार्रवाई की जाएगी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News