पंजाब में बड़ा हादसा! छुट्टी से घर लौट रहे 2 सैन्यकर्मियों की दर्दनाक मौ\त
punjabkesari.in Monday, Oct 06, 2025 - 03:20 PM (IST)

श्री चमकौर साहिब (कौशल) : पंजाब में एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है। श्री चमकौर साहिब-रोपड़ मार्ग पर एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें छुट्टी से घर लौट रहे दो सैन्यकर्मियों की मारुति और बोलेरो पिकअप के बीच भीषण टक्कर में मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान दिलीप कुमार और धमेश्वर सिंह (दोनों हिमाचल निवासी) के रूप में हुई है। उनका साथी सैनिक गंभीर रूप से घायल हो गया है। हिमाचल के सिरमौर जिले के निवासी घायल सुशील कुमार का श्री चमकौर साहिब अस्पताल में इलाज चल रहा है।
जानकारी के अनुसार, घायल सुशील कुमार ने बताया कि वे तीनों फिरोजपुर की 20वीं जो गार्ड रेजिमेंट में तैनात सैनिक हैं और छुट्टी लेकर घर जा रहे थे। हादसा एक मारुति फ्रैंक्स कार और बोलेरो मैक्स (पिकअप) के बीच हुआ। हादसा इतना भीषण था कि आमने-सामने की टक्कर में दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। पिकअप चालक प्रिंस को मामूली चोटें आईं। उन्होंने बताया कि कार चालक गलत साइड से आया और कार को टक्कर मार दी। पुलिस के अनुसार, दुर्घटना की जांच शुरू कर दी गई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here