पंजाब के नेशनल हाईवे पर PRTC बस के साथ बड़ा हादसा, एक की मौ''त

punjabkesari.in Friday, Jan 10, 2025 - 02:26 PM (IST)

संगरूर: संगरूर जिले के बहादुरपुर गांव के पास, पी.आर.टी.सी. बस और ट्रैक्टर-ट्रॉली के बीच भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में कंडक्टर की मौत हो गई और 11 यात्री घायल हो गए, जिन्हें सड़क सुरक्षा बल की मदद से संगरूर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे दौरान प्रशासन में भगदड़ मच गई। मौके पर पहुंची गुरुद्वारा मस्तुआना साहिब की एंबुलेंस भी दुर्घटनाग्रस्त हो गई।  हादसा आज सुबह संगरूर जिले के गांव महलकलां के नजदीक हुआ है।

prtc bus accident

पत्रकारों से बात करते हुए सड़क सुरक्षा बल के एक जवान ने बताया कि बस संगरूर से बरनाला जा रही थी, तभी घने कोहरे के कारण ईंटों से भरी ट्रॉली से उसकी टक्कर हो गई, जिसमें बस कंडक्टर की मौत हो गई। बस में बैठे यात्रियों ने बताया कि बस बहुत सुचारू रूप से चल रही थी। ट्रैक्टर-ट्रॉली चालकों ने अचानक अपनी ट्रैक्टर-ट्रॉली सड़क पर चढ़ा दी। गहरे कोहरे के कारण यह हादसा हो गया। 

prtc bus accident

सावधान रहें लोग

पंजाब के कई जिलों में घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी बहुत कम रहने की संभावना है। मौसम विभाग की ओर से जारी अलर्ट में कहा गया है कि अमृतसर, फतेहगढ़ साहिब, गुरदासपुर, लुधियाना, जालंधर, पटियाला, संगरूर, साहिबजादा अजीत सिंह नगर, अंबाला और कुरुक्षेत्र में विजिबिलिटी बेहद कम हो सकती है। इस बीच, मौसम विभाग ने लोगों से अत्यधिक सावधानी बरतने की अपील की है और कहा है कि कम विजिबिलिटी के कारण यात्रा प्रभावित हो सकती है। लोगों को सड़कों पर सावधानी से चलने और सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News