पुलिस की बड़ी कार्रवाई, हेरोइन व पिस्टल सहित 3 काबू
punjabkesari.in Tuesday, Jan 24, 2023 - 02:28 PM (IST)

जालंधर (महेश): पुलिस द्वारा नशा तस्करों, असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाई विशेष मुहिम के तहत बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। इस विशेष मुहिम के दौरान पुलिस पार्टी ने 2 अलग, 2 मुकद्दमों में 3 युवकों को हेरोइन व हथियारों सहित काबू किया है। जानकारी के अनुसार जंडू सिंघा चौकी की पुलिस ने दूसड़के चौक जालंधर इच्छापुर हाईवे पर लगाए नाके दौरान 100 ग्राम हेरोइन, एक पिस्टल व जिंदा कारतूस सहित कार में सवार 3 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनके खिलाफ थाना आदमपुर में मामला दर्ज किया गया है।
इस संबंधी प्रेस वार्ता करते हुए सरबीज राय पी.पी.एस. सब डिवीजन आदमपुर ने बताया कि ए.एस.आई. पुलिस पार्टी सहित चलाई सर्च आपरेशन दौरान बलजिंदर सिंह उर्फ गांधी पुत्र गुरदीप सिंह निवासी मुहदीपुर जट्टा थाना आदमपुर, जिसके खिलाफ 2 थानो में मुकद्दमा दर्ज है। पुलिस ने इसके घर रेड की तो वह फरार हो गया। उसके घर से एक देसी पिस्तौल सहित 4 जिंदा रौंद बरामद हुए हैं।
वहीं दूसरी तरफ दूसड़का-जंडूसिंघा रोड पर नाकाबंदी दौरान एक गाड़ी नंबर (PB10-HJ-3577) किसान मार्का ग्रे रंग में 3 युवकों सवार थे। तलाशी दौरान इनसे 100 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पकड़े गए इन युवकों की पहचान बलजीत सिंह पुत्र तरसेम सिंह, जगदीश पुत्र सतपाल निवासी डूमेली थाना रावलपिंडी जिला कपूरथला और अमनदीप जस्सल पुत्र मनजीत सिंह निवासी रावलपिंडी जिला कपूरथला के रूप में हुई है। पुलिस ने इन्हें गिरफ्तारी कर लिया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here