10 नशा तस्करों खिलाफ पंजाब पुलिस की बड़ी कार्रवाई, करोड़ों की संपत्ति की जब्त

punjabkesari.in Saturday, Aug 19, 2023 - 03:33 PM (IST)

तरनतारन : जिला पुलिस द्वारा नशा तस्करों के खिलाफ सख्ती करते हुए 10 आरोपियों की 5 करोड़ 27 लाख 73 हजार 313 रुपए की संपत्ति फ्रीज करने संबंधित कार्रवाई शुरू कर दी गई है। गौरतलब है कि अब तक जिला पुलिस द्वारा 117 नशा तस्करों की 1 अरब 31 करोड़ रुपए कीमत वाली संपत्ति फ्रीज की जा चुकी है।

PunjabKesari

एस.एस.पी. गुरमीत सिंह चौहान ने बताया कि 17 नशा तस्करों की संपत्ति को फ्रीज करने संबंधित दिल्ली कम्पीटैंट अथारिटी को लिखा गया था। इसके बाद 10 नशा तस्करों की संपत्ति फ्रीज करने के आर्डर प्राप्त हो गए हैं। नशा तस्कर हरजिंदर सिंह उर्फ हथोड़ी पुत्र प्रताप सिंह निवासी वां तारा सिंह की थाना खालड़ा की पुलिस द्वारा 17 किलो 240 ग्राम हेरोइन बरामद करने के मामले में 34 लाख 54 हजार 525 रुपए की संपत्ति फ्रीज की गई है। इसी तरह तस्कर जयपाल सिंह उर्फ गुमटा पुत्र मेजर सिंह निवासी सरहाली रोड पट्टी से थाना सिटी पट्टी की पुलिस द्वारा 1 किलो हेरोइन व 27 लाख रुपए ड्रग मनी बरामद करने के मामले में 72 लाख 10 हजार रुपए की संपत्ति फ्रीज की गई है।

PunjabKesari

इसके अलावा सुरजीत सिंह उर्फ टोलू पुत्र रेशम सिंह निवासी पट्टी से थाना सिटी पट्टी की पुलिस द्वारा 1 किलो हेरोइन बरामद करने के मामले में इसकी 64 लाख 50 हजार रुपए कीमत वाली संपत्ति, तस्कर जगतार सिंह उर्फ जग्गा पुत्र लखविंदर सिंह निवासी खेमकरण से खेमकरण पुलिस द्वारा 4,200 नशीली गोलियां बरामद करने संबंधित 89 लाख 7 हजार रुपए की संपत्ति (इसमें घर व थार गाड़ी भी शामिल हैं), तस्कर कुलदीप सिंह उर्फ गैवी पुत्र प्रेम सिंह निवासी काजीकोट रोड तरनतारन से थाना सिटी तरनतारन की पुलिस द्वारा 16 किलो 800 ग्राम हेरोइन बरामद करने संबंधित 41 लाख 68 हजार 688 रुपए की संपत्ति, तस्कर कुलदीप सिंह पुत्र सतनाम सिंह निवासी शिंगारपुरा से 1 किलो 700 ग्राम हेरोइन, पिस्तौल, 25 लाख रुपए ड्रग मनी बरामद होने संबंधित 93 लाख 56 हजार रुपए की संपत्ति, तस्कर प्रितपाल सिंह पुत्र कुलविंदर सिंह निवासी हरीके से 260 ग्राम हेरोइन बरामद होने संबंधित 16 लाख 56 हजार 850 रुपए की संपत्ति, गुरप्रीत सिंह पुत्र सुरजीत सिंह निवासी हरीके की 27 लाख 250 रुपए कीमत वाली संपत्ति फ्रीज की गई है।

PunjabKesari

आकाशदीप सिंह पुत्र जगीर सिंह निवासी बूह से 280 ग्राम हेरोइन बरामद होने संबंधित 49 लाख 20 हजार रुपए की संपत्ति व गुरबाज सिंह उर्फ बाजा पुत्र बलविंदर सिंह निवासी मनिहाला जय सिंह से 1 किलो हेरोइन बरामद होने संबंधित 39 लाख 50 हजार रुपए की कीमत वाली संपत्ति फ्रीज की गई है। उक्त 10 नशा तस्करों की 5 करोड़ 27 लाख 73 हजार 313 रुपए कीमत वाली संपत्ति फ्रीज की गई है। अब तक जिले के 117 नशा तस्करों की 1 अरब 31 करोड़ रुपए की संपत्ति फ्रीज हो चुकी है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News