विजिलेंस ब्यूरो की बड़ी कार्रवाई, रिश्वत लेता पटवारी रंगे हाथ किया गिरफ्तार
punjabkesari.in Tuesday, Jul 25, 2023 - 02:20 PM (IST)

पंजाब डेस्क : विजिलेंस ब्यूरो ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बरनाला जिले के पटवारी को गिरफ्तार किया है। मिली खबर के अनुसार विजिलेंस टीम ने पटवारी को 20 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ काबू किया है। पटवारी की पहचान जीतेंद्र सिंह के रूप में हुई है जोकि प्रबंधकीय काम्पलेक्स में सेवा केंद्र के ऊपर पटवार खाने में तैनात था।
इस संबंधी जानकारी देते हुए विजिलेंस प्रवक्ता ने बताया कि पटवारी जमीन के इंतकाल के बदले में रिश्वत मांग रहा था। बताया जा रहा है कि जसविंदर सिंह नामक व्यक्ति ने एक एकड़ जमीन खरीद थी, जिसके इंतकाल के बदले में पटवारी उससे 20 हजार रुपए की मांग कर रहा था। शिकायत मिलने पर विजिलेंस ने ट्रेप करके उक्त पटवारी को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है। मामला दर्ज करके अगली कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here