अमृतसर में बड़ी वारदात, ए.टी.एम. लूट कर ले गए लुटेरे
punjabkesari.in Sunday, Jun 07, 2020 - 01:29 PM (IST)

अमृतसर(अवदेश): अमृतसर के थाना छेहरटा के अधीन आते प्रताप बाजार में स्थित पंजाब नेशनल बैंक के ए.टी.एम. को लूटने का मामला सामने आया है। घटना की सूचना मिलते ही ए.सी.पी. पश्चिमी देवदत्त शर्मा और थाना प्रमुख छेहरटा इंस्पेक्टर राजविन्दर कौर ने पुलिस पार्टी सहित घटनास्थल पर पहुंचकर सारी स्थिति का जायजा लिया।
इस संबंधी पत्रकारों को जानकारी देते हुए मैनेजर अरुण कुमार ने बताया कि उन्हें सुबह साढ़े 6 बजे किसी ने फोन करके ए.टी.एम. के शटर के ताले टूटे होने संबंधी सूचित किया, जिसके बाद थाना छेहरटा की पुलिस को सूचना दी गई। उधर बैंक मैनेजर की ओर से अभी तक लूटी गई रकम के बारे में कुछ नहीं बताया गया है। उन्होंने कहा कि इस बारे पूरी जांच की जाएगी, उसके बाद ही लूटी गई रकम के बारे में बताया जा सकता है। दूसरी ओर पुलिस द्वारा मामले की गंभीरता से जांच करने की बात कही जा रही है।