लुधियाना में बड़ी वारदात, हथियार की नोक पर कार सवार व्यक्ति से लूट
punjabkesari.in Saturday, Aug 19, 2023 - 06:11 PM (IST)

लुधियाना (अनिल): थाना सलेम टाबरी के अधीन आते जस्सिया के नजदीक डयूक फैक्टरी के बाहर गत दिवस एक कार चालक को हथियार की नोक पर लुटेरों द्वारा लूटने का मामला सामने आया है, जिस बारे पीड़ित व्यक्ति हर्ष सरीन वासी आकाश नगर ने जानकारी देते हुए बताया कि वीरवार को वह अपने काम के सिलसिले में कुरुक्षेत्र गया था और जब वहां से वापस आया तो डयूक फैक्टरी के बाहर उसे उसके परिवार का फोन आ गया और वह अपनी गाड़ी को साइड पर खड़ी कर बात करने लगा तो उसी समय दो युवक उसकी कार के अंदर बैठ गए जिनके हाथों में हथियार थे। उन्होंने हथियार से डरा कर उसके गले में पहने सोने की चेन, दो मोबाइल फोन व 10 हजार की नकदी लूट कर फरार हो गए और जाते समय उसकी कार की चाबी निकाल कर ले गए। जिसके बाद हर्ष सरीन ने कार में रखी दूसरी चाबी निकाली और कार लेकर वहां से थाना सलेम टाबरी में जाकर अपनी शिकायत दर्ज करवाई, जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच अधिकारी थानेदार राज कुमार ने बताया कि जिस जगह पीड़ित से लूट हुई थी, वहां कोई भी सी.सी.टी.वी. नहीं लगा था, फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और बहुत जल्द मामले को हल कर लिया जाएगा।