पंजाब में बड़ी वारदात, रैपर के करीबी युवकों पर चली ताबड़तोड़ गोलियां, दहशत का माहौल
punjabkesari.in Tuesday, Sep 23, 2025 - 11:08 AM (IST)

पंजाब डेस्क : पंजाब में 2 गुटों में हुई ताबड़तोड़ फायरिंग में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार, तरनतारन जिले के गांव कैरों के रेलवे फाटक के पास स्कॉर्पियो गाड़ी सवार कुछ हथियारबंद लोगों ने गांव तुंग जा रहे सफेद रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार 3 युवकों पर फायरिंग कर दी। इस हमले में स्कॉर्पियो के 19 वर्षीय चालक की मौत हो गई, जबकि उसके साथ बैठा एक युवक भी गंभीर रूप से घायल हो गया। इन दोनों के अलावा स्कॉर्पियो में बैठा तीसरा युवक बाल-बाल बच गया, जिसने गाड़ी तेजी से भगाकर अपनी और अपने साथी की जान बचाई। मृतक युवक और घायलों को तुरंत तरनतारन के एक निजी अस्पताल में लाया गया, जहां घायल युवक का इलाज चल रहा है।
मृतक की पहचान समरप्रीत सिंह (19) पुत्र सरबजीत सिंह निवासी करमूवाला व घायलों की पहचान सौरभदीप सिंह (20) निवासी मरहाणा और जयदीप सिंह निवासी गांव बूह के रूप में हुई है। इस घटना के बाद गैंगस्टर गोपी घनश्यामपुरिया गैंग ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करके हत्या की जिम्मेदारी ली है। पुलिस ने इस पोस्ट की जांच शुरू कर दी है। समरप्रीत सिंह और सौरभदीप सिंह रैपर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर जस्स धालीवाल के करीबी बताए जा रहे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, गत शाम अपनी सफेद रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी में तरनतारन से गांव तुंग जा रहे थे। जब वे गांव कैरों के रेलवे फाटक के पास पहुंचे तो एक अन्य स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार कुछ हथियारबंद लोगों ने फॉर्च्यूनर गाड़ी में सवार युवकों को घेर लिया और अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। दोनों तरफ से करीब 8-10 राफंड फायरिंग हुई। इस दौरान घायलों को एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां पर समरप्रीत सिंह ने दम तोड़ दिया। वहीं दूसरें युवको की हालत गंभीर बताई जा रही है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह मामला सोशल मीडिया पर चल रहे विवाद से जुड़ा है। बताया जा रहा है कि कुछ समय पहले पंडोरी गांव की सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर महक पंडोरी ने रैपर जस धालीवाल का एक वीडियो शेयर किया था, जिसके बाद महक पर हमला कर उसकी पिटाई की गई थी। इस विवाद ने दोनों पक्षों के बीच तनाव बढ़ा दिया था। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच कर रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here