पंजाब में बड़ी वारदात: नशेड़ी बेटे ने मां और भाई को उतारा मौत के घाट

punjabkesari.in Sunday, Jul 02, 2023 - 05:51 PM (IST)

पटियाला (कंवलजीत): पटियाला में नशेड़ी बेटे की हैवानियत भरा कारनामा सामने आया है। बताया जा रहा है कि एक नशेड़ी बेटे ने अपनी मां और भाई को मौत के घाट उतार दिया तथा उनके टुकड़े-टुकड़े कर जला दिए और भाई का शव नाले में फेंक दिया। घटना गांव कांगथला की बताई जा रही है, जहां पर एक नशेड़ी बेटे द्वारा अपनी मां परमजीत कौर की हत्या कर उसके टुकड़े-टुकड़े कर जला देने और उसके भाई जसविंदर सिंह की हत्या कर शव को नाले में फेंकने का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। ऐसा मृतक के परिजनों के अनुसार नशे के लिए पैसे नहीं मिले तो मां के साथ घिनौनी वारदात को अंजाम दिया गया। भाई ने मौके पर आकर बीच बचाव किया तो उसे भी पीटा और शव को क्षत-विक्षत कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस ने नशेड़ी गुरविंदर सिंह राजिंदर सिंह रणजीत सिंह निवासी कांगथला के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Related News