सुबह-सुबह शहर में बड़ी वारदात, लोगों में दहशत का माहौल

punjabkesari.in Tuesday, Aug 29, 2023 - 01:53 PM (IST)

गुरदासपुर(विनोद): गुरदासपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां आज तडक़े चार लुटेरे एक युवक से 25 हजार रुपए नकद और एक तोले सोने की चेन छीनकर फरार हो गए। इस लूटपाट के दौरान उक्त युवक भी घायल हो गया है. जिसे परिजनों ने सिविल अस्पताल में भर्ती कराया है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए डकैती की शिकार सिम्मी पाल के भाई ऋषि पाल निवासी आलेचक ने बताया कि उसका भाई सिम्मी पाल गुरदासपुर के एक निजी अस्पताल में काम करता है और आज सुबह वह ब्लड सैंपल लेने के लिए गुरदासपुर आ रहा था। जब वह सिविल अस्पताल रोड पर पहुंचा तो अचानक मोटरसाइकिल पर चार लुटेरे उसका पीछा करते हुए आए और उसे मोटरसाइकिल से नीचे धक्का दे दिया, जिससे वह गिर गया। इस दौरान उक्त लुटेरे उससे 25 हजार रुपए नकद और गले में पड़ी एक तोले की सोने की चेन लूटकर फरार हो गए।

उधर, इस घटना से शहरवासियों में दहशत का माहौल पैदा हो गया है। लोगों का कहना है कि शहर में लगातार लूट और चोरी की घटनाओं से आए दिन लूट हो रही है, लेकिन जिला गुरदासपुर पुलिस सुस्त नजर आ रही है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News