जालंधर में हुए ग्रेनेड हमले को लेकर AAP ने भाजपा पर साधा निशाना, कही दो टूक
punjabkesari.in Sunday, Mar 16, 2025 - 01:49 PM (IST)

पंजाब डेस्क: आप के प्रवक्ता मलविंदर कंग ने जालंधर में हुए ग्रेनेड हमले को लेकर भाजपा पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि पंजाब मुख्यमंत्री मान ने कल भी कहा कि जब से युद्ध नशा विरुद्ध मुहिम चलाई है, नशे को लेकर जिस तरीके से कमर तोड़ी है उसकी ज्यादा तकलीफ पाकिस्तान को हुई है, उससे पाकिस्तान बौखला गया है। उसका ताजा सबूत जालंधर के रसूलपुर में ग्रेनेड हमला हुआ है उसकी जिम्मेदारी पाकिस्तान के डॉन शहजाद भट्टी ने ली है। शहजाद भट्टी वह शख्स है जिसकी लॉरेंस बिश्नोई के साथ पिछले दिनों वीडियो बहुत वायरल हुई है। यह पाकिस्तान का गैंगस्टर है।
पाकिस्तान को तकलीफ है कि पंजाब में नशा क्यों खत्म हो रहा है। लेकिन उनका सबसे बड़ा सवाल भाजपा पर है। भाजपा ने जिस तरीके के साथ लॉरेंस बिश्नोई को गुजरात की साबरमती जेल पर दामाद बना कर रखा है। लॉरेंस बिश्नोई के तार शहजाद भट्टी के साथ सरेआम देखे जा रहे हैं कि भाजपा अपनी घटिया राजनीति के लिए पंजाब में इस तरह के हमले करवा रही है। इसका जवाब भाजपा का देना चाहिए।
आप प्रवक्ता मलविंदर कंग ने कहा कि एक बात स्पष्ट कर देता हूं कि पंजाब सरकार की जो मुहिम युद्ध नशे विरुद्ध है इसे जड़ से खत्म करना है। यह पंजाब सरकार का पंजाब के लोगों से वादा है। उन्होंने कहा कि जितने मर्जी गैंगस्टर्स ले आएं जितने मर्जी शहजाद भट्टी लेकिन पंजाब सरकार, पंजाब पुलिस आपके पंजाब में नशे के दरिया चलाने के मंसूबे चाहे पाकिस्तान हो या भाजपा हो पूरे नहीं होने देंगे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here