ममता की मूरत मां ने जिगर के टुकड़े का किया जो हश्र, सुन कर आपकी भी कांप जाएगी रूह

punjabkesari.in Friday, Jul 15, 2022 - 10:48 AM (IST)

मुल्लांपुर दाखा (कालिया): अगर मासूम बच्चे को कोई कांटा भी चुभ जाए तो मां का दिल बाहर निकल आता है परंतु इसके उलट गांव हसनपुर में एक ममता की मूरत मां ने अपने जिगर के टुकड़े 4 वर्षीय मामूस बच्चे का कत्ल कर दिया। इसके बाद उसने बच्चे के शव को गांव भनोहड़ के छप्पड़ में फैंक दिया। मौके पर थाना दाखा की पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया और महिला को हिरासत में ले लिया। थाना दाखा के प्रमुख अजीतपाल सिंह ने बताया कि पुलिस के पास सूचन मिली थी कि गांव भनोहड़ में एक महिला ने लोगों को जबरदस्ती बांधा हुआ है। 

PunjabKesari

उसे बचाने के लिए कर्मचारी मौके पर पहुंचे परंतु मामला कुछ और ही निकल के सामने या। गांव हुसनपुर के सरपंच गुरचरम सिंह ने बताया कि गांव में रहने वाला प्रवासी मजदूर शाम लल गांव में ही साइकिल रिपेयर की दुकान करता है। उसका 4 वर्षीय बेटा कालू गत दिन गुम हो गया। गांववासियों ने बच्चों को काफी ढूंढा परंतु कुछ पता नहीं चला। उधर गांववासियों ने गांव भनोहड़ के हसनपुर में घर के अंदर लगे सी.सी.टी.वी. कैमरों को खंगला तो पता चला कि बबिता अपने बेटे कालू को लेकर ज रही है। 

PunjabKesari

गांववासियों का कहना है कि इस महिला के पहले भी 2 बच्चे लापता हैं। इस महिला पर शक होने की नीयत से लोगों ने महिल को पकड़ कर पुलिस के हवले कर दिया। पुलिस ने जब महिला से पूछा तो वह टालमटोल करने लगी। जब पुलिस ने थोड़ी सख्ती दिखाई तो महिला ने कबूल किया कि उसने अपने बेटे को मारकर शव को बोरी में डालकर छप्पड़ में फैंक दिया। पुलिस ने जब छप्पड़ के पास जाकर देखा तो एक बोरी छप्पड़ में तैर रही थी। जे.सी.बी. मशीन से जब बोरी को बाहर निकाला गया तो उसमें कालू का शव निकल। शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने उक्त महिला खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। 

मानव सेवा सोसायटी के प्रधान गुरप्रीत सिंह मिंटू ने कहा कि इस महिला को हेपेटाइटिस की बीमारी है जिसकी दवाई लुधियाना के अस्पतल से चल रही थी। डेढ़ वर्ष से इसका पति शाम लने दवाई नहीं लेकर दी जिस कारण उसने ऐसी घटना को अंजाम दिया। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News