Punjab में रेलवे ब्रिज पर चढ़ा युवक, मंजर देख थमी लोगों की सांसे
punjabkesari.in Thursday, Aug 29, 2024 - 05:25 PM (IST)
खन्ना : खन्ना के दोराहा में रेलवे लाइन ब्रिज पर युवक चढ़ गया। सिरफिरे युवक द्वारा की गई इस हरकत की वीडियो भी सामने आई है। उक्त युवक पहले रेलवे लाइन नहर पुल के पर चढ़ कर टहलता है इसके बाद वह 30 फीट की ऊंचाई से नहर में छलांग लगा देता है। इस दौरान मौके पर मौजूद गोताखोरों ने उसे बाहर निकाला और उसकी जान बचाई। इस मामले को लेकर रेलवे पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार सिरफिरा युवक रेलवे लाइन ब्रिज पर टहलता है। लोग उसे देखते हैं तो नीचे आने के लिए कहते हैं पर वह किसी की बात नहीं सुनता और नहर में छलांग लगा देता है। मौके पर मौजूद गोताखोर उसे बाहर निकाल लेते हैं। इसके बाद उक्त युवक को काबू कर जी.आर.पी. पुलिस अपने साथ ले जाती है। पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में लग कहा है कि युवक ने नशा करने यह कदम उठाया है। उसने पुलिस को अपना नाम और पता नहीं बताया है। यह भी कहा जा रहा है कि युवक मानसिक तौर पर बीमार भी हो सकता है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here