स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी से इस हाल में मिला युवक, फैली सनसनी
punjabkesari.in Thursday, Mar 13, 2025 - 04:40 PM (IST)

मुल्लांपुर दाखा (कालिया): स्थानीय रेलवे स्टेशन पर पिछले तीन-चार दिनों से खड़ी मालगाड़ी की गार्ड बोगी में एक युवक बेहोशी की हालत में मिला। जी.आर.पी. पुलिस उसे उपचार के लिए सिविल अस्पताल जगराओं लेकर आई लेकिन उसकी मौत हो गई। वहीं इस घटना से सनसनी फैल गई।
जी.आर.पी. के सब-इंस्पेक्टर प्रकाश सिंह ने बताया कि मुल्लांपुर रेलवे स्टेशन पर एक मालगाड़ी 3-4 दिन से खड़ी थी। एक युवक जिसकी पहचान उम्मीद सिंह पुत्र चमकौर सिंह निवासी जैन भवन मंडी मुल्लांपुर के रूप में हुई है। उसे सिविल अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया पर उसकी मौत हो गई। ए.एस.आई. सतनाम सिंह ने मृतक के पिता चमकौर सिंह के बयान पर 194 बी.एन.एस. के तहत कार्रवाई कर पोस्टमार्टम के बाद शव वारिसों को सौंप दिया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here