शख्स ने वीडियो बनाकर किया सुसाइड, पत्नी से कहा "जसवीर तूने अच्छा नहीं किया"

punjabkesari.in Monday, Feb 24, 2020 - 09:57 AM (IST)

लोहियां खास(मनजीत): सतुलज दरिया के पास मंड एरिया में पड़ते गांव गट्टी रायपुर में एक 49 साल के व्यक्ति ने फंदा लगाने से पहले 30 सैकेंड की वीडियो बनाया। इस बारे में थाना प्रभारी एस.आई. रघबीर सिंह व ए.एस.आई. मोहन सिंह ने बताया कि सोहन सिंह वासी गांव गट्टी राएपुर ने पुलिस को बयान दर्ज करवाए कि रात को सोया उसका बेटा सर्बजीत सिंह जब दोपहर तक कमरे से बाहर नहीं आया तो वह कमरे में गया। कमरे में उसने उसका शव फंदे से लटकता देखा।

PunjabKesari, Man hangs up making 30 second video

मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि सर्बजीत सिंह पिछले समय से आर्थिक तंगी व पत्नी के साथ रहते झगड़े की वजह से परेशान रहता था, जिसके चलते ही उसने ऐसा कदम उठाया। मृतक सर्बजीत सिंह की पत्नी जसवीर एक दिन पहले ही मायके गई थी, जबकि उसकी 2 लड़कियां पहले ही किसी रिश्तेदार के यहां रहती थी और लड़का मलेशिया गया हुआ था।

वीडियो में कहा-जसवीर तूने अच्छा नहीं किया
30 सैकेंड की वीडियो में सर्बजीत सिंह ने अपनी पत्नी जसवीर से कहा, ‘जसवीर तूने अच्छा नहीं किया। तुझे क्या बीमारी थी। हम अच्छे भले थे। अगर तूने सर्टीफिकेट लेकर जाने ही थे तो मुझे बता देती। वे मेरी भी बेटियां ही थी। मैंने कौन से उनके सर्टीफिकेट रख लेने थे। तुम अपने सभी कपड़े यहां छोड़ गई। केवल एक सूट ले गई ऐसे थोड़ी न होता है। तुम मर रही थी तो तुम्हारी दवा के लिए मैं किसी और से पैसे मांग कर लाया और हम दवाई लेने गए।’


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Sunita sarangal

Related News