पंजाब में बड़ा हादसा, बाढ़ पीड़ितों की मदद करते युवक की मौ/त
punjabkesari.in Monday, Sep 08, 2025 - 12:03 PM (IST)

बटाला/नौशहरा मझ्झा सिंह (गोराया): ब्लॉक काहनूवान के अधीन पड़ते बेट इलाके के गांव जिंदड़ के युवक की रमदास में राहत सामग्री बांटते समय मौत हो जाने की खबर मिली है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार जिला गुरदासपुर ब्लॉक काहनूवान के गांव जिंदड़ के निवासी एक युवक पानी से भरे इलाके में राहत सामग्री बांट रहा था। इस दौरान वह पानी में गिर गया। उसे मौके पर राहत सामग्री बांट रहे साथियों ने पूरी कोशिश से पानी से बाहर निकाल कर जब उसे पास के अस्पताल ले जाया गया तो अस्पताल के गांव जिंदड़ थाना भैणी मियां खां के रूप में हुई है।
इस युवक की अचानक हुई मौत से पूरे बेट इलाके के गांवों में शोक की लहर है। इलाके के प्रमुख नेताओं और समाजसेवियों ने इस युवक की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया और पंजाब सरकार से उसके परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान करने की मांग की।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here