लुटेरों की दहशत : व्यक्ति को अगवा कर बनाया बंधक, मारपीट कर लूटा कैश

punjabkesari.in Thursday, Jul 20, 2023 - 03:48 PM (IST)

लुधियाना : टिब्बा इलाके में इन दिनों लुटेरों का आतंक मचा हुआ है। लुटेरों ने बाइक सवार एक व्यक्ति को अगवा कर लिया। फिर उसे एक सुनसान जगह पर ले जाकर बंधक बना लिया जहां पहले से मौजूद लुटेरों के साथियों ने व्यक्ति से मारपीट की, उसके बाद जेब से कैश, मोबाइल और अन्य सामान लूट लिया। इसके बाद आरोपियों ने उसके ए.टी.एम. कार्ड से पैसे भी निकलवा लिया, फिर 2 घंटे बाद जाकर उसे छोड़ा। व्यक्ति किसी तरह घर पहुंचा और सूचना पुलिस कंट्रोल रूम के 112 नंबर पर दी गई जहां पुलिस मुलाजिम बोला कि वह टिब्बा थाने जाकर अपनी शिकायत दे। फिर व्यक्ति अपने भाई के साथ थाना टिब्बा में गया जहां से पुलिस मुलाजिम मौका देखने के लिए गए। मगर पुलिस बोली कि वे पहले आरोपियों को पकड़े लें, फिर उनकी एफ.आई.आर. दर्ज करेंगे। हालांकि, पीड़ित के भाई ने उस जगह को ढूंढ लिया जहां उसके भाई को 2 घंटे बंधक बनाए रखा था। वहां पर अक्सर युवक नशा करने के लिए आते हैं और वहीं युवक लूट की वारदातें करते हैं। जानकारी देते हुए पीड़ित के भाई ने बताया कि उसका भाई राजू राठौर बहादुर के रोड एक फैक्टरी में काम करता है। किसी काम से वह टिब्बा रोड स्थित गऊशाला के पास गया था जहां किसी वर्कर को कॉल करने के लिए वह रास्ते में रूका। जब वह मोबाइल निकाल कर बात कर रहा था तो इस दौरान 2 युवक उसके पास आए।

एक युवक बाइक के पीछे बैठ गया, जबकि दूसरे ने बाइक की चाबी निकाल ली। जब राजू ने इसका विरोध किया तो तेजधार हथियार निकाल कर डराने धमकाने लग गए। इसके बाद उसके चेहरे को ढक कर बाइक पर उसे अपने साथ किसी सुनसान जगह पर ले गए जहां पहले से आरोपियों के 8 से 10 साथी बैठे हुए थे। एक खाली दुकान में आरोपियों ने उसे बंधक बना लिया जहां उसके साथ आरोपियों ने मारपीट की और उसकी जेब से कैश, मोबाइल और अन्य सामान लूट लिया। इसके बाद आरोपियों ने उससे ए.टी.एम. कार्ड का कोड पूछा और पैसे निकलवाने के लिए गए। पहले उसने गलत कोड दिया तो आरोपियों ने उसे पीटा, फिर उसे सही कोड देना पड़ा। आरोपियों के साथियों ने उसके ए.टी.एम. कार्ड से 3000 रुपए और निकलवा लिए थे। आरोपियों ने 2 घंटे तक उसे बंधक बनाए रखा। छोड़ते हुए आरोपियों ने फिर उसके चेहरे पर कपड़ा रख दिया ताकि वह जगह न ढूंढ पाए और उसे सुनसान गली में छोड़ दिया। अभी वह बाइक स्टार्ट कर रहा था तो उसे 2 अन्य युवकों ने रोक लिया जोकि आरोपियों के ही साथी थे। उन्होंने उसकी बाइक छीनने की कोशिश की मगर दूसरे युवकों ने मना कर दिया, इसलिए वे बिना बाइक ले ही चले गए। इसके बाद किसी तरह अपने घर पहुंच गया।

पुलिस को शिकायत करने पर घर आकर पीटने की दी धमकी

पीड़ित के भाई ने बताया कि लुटेरों ने उसके भाई से काफी मारपीट की थी जिस कारण उसके भाई के कान का पर्दा तक फट गया। आरोपियों ने उसके भाई को डराया कि अगर उसने पुलिस को बताया तो वह उसे घर पर आकर पीटेंगे जिस कारण वह काफी डर गया था। पहले तो उसका भाई शिकायत देने को तैयार नहीं था। फिर उसे किसी तरह समझा-बुझाकर शिकातय देने के लिए राजी किया गया।

कंट्रोल रूम से पुलिस बोली थाने जाओ, थाना पुलिस ने कहा पहले आरोपी को पकड़ेंगे

राजू ने बताया कि उसने सबसे पहले पुलिस कंट्रोल रूम नंबर 112 पर कॉल की, जिसे एक पुलिसकर्मी ने उठाया था। उसे जब पूरी घटना के बारे में बताया तो उसने मौके पर पी.सी.आर. दस्ता भेजने की बजाय कहा कि वह थाना टिब्बा जाकर अपनी शिकायत दें। इसके बाद वह थाना टिब्बा पहुंचे, जहां उन्होंने एस.एच.ओ. को पूरी घटना बताई। पुलिस कर्मी उनके साथ मौके का मुआयना करने के लिए भी गए। उनकी शिकायत ले ली गई पर एफ.आई.आर. दर्ज नहीं की गई पुलिस का कहना था कि पहले वह आरोपियों को पकड़ेंगे फिर एफ.आई.आर. दर्ज करेंगे।

इलाके के लोग दहशत में, कहा- लुटेरों ने कर दिया जीना मुहाल

जहां उक्त लूट हुई है, वहां अक्सर वारदातें होती रहती हैं। कुछ युवकों का झुंड है जोकि उक्त इलाके में घूमता रहता है। वहां पर निमार्णाधीन खाली प्लाटों में बैठकर आरोपी नशा करते हैं और इकट्ठे होकर लूट की वारदातें करते हैं। इलाके के लोग काफी सहमे हुए हैं। लोगों का आरोप है कि लुटेरे इलाके के लोगों को ही लूट का शिकार बना रहे हैं। अगर कोई उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत करने के लिए जाता है तो उनके घर पर हमला कर दिया जाता है। इस कारण लोग वारदात के बाद शिकायत देने भी नहीं जाते।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News