भारत द्वारा रूस के खिलाफ वोट न देने पर मनीष तिवारी का बयान

punjabkesari.in Saturday, Feb 26, 2022 - 11:12 AM (IST)

चंडीगढ़: कांग्रेस के सांसद मेंबर मनीष तिवारी यूक्रेन पर हमला करने के लिए रूस के खिलाफ भारत की तरफ से संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में वोट करने से परहेज करने पर निराश हो गए हैं। उन्होंने ट्वीट करते कहा है कि एक समय आता है, जब देश को खड़े होने की जरूरत होती है, न कि एक तरफ खड़े रहने की। मनीष तिवाड़ी ने कहा है कि दोस्त जब गलती करे तो उसे बता देना चाहिए।

यह भी पढ़ें : सड़क हादसा : स्कूल बस व ट्राले के बीच टक्कर, चालक गंभीर घायल

गौरतलब है कि 11 देशों ने रूस की निंदा करते हुए संयुक्त राष्ट्र के प्रस्ताव के पक्ष में वोट डाली और यूक्रेन से रूसी फौज की वापसी की मांग की। हालांकि चीन, संयुक्त अरब अमीरात और भारत ने वोट देने से परहेज किया। यह भी बता दें कि रूस की इस कार्यवाही के कारण यूरोप में बड़ी स्तर पर जंग छिड़ने का अंदेशा पैदा हो गया है।

यह भी पढ़ें : यूक्रेन में इस हालत में फंसी भारत की लड़की, माता-पिता ने लगाई केंद्र सरकार से गुहार

इसके साथ ही जंग को रोकने के लिए दुनिया में यत्न भी शुरू हो गए हैं। कीव पूर्वी और पश्चिमी किनारों को बांटते हुए नीपर दरिया के पार एक पुल को भयानक आग लग गई। वहां 200 के लगभग यूक्रेनी फौजी मौजूद थे। उन्होंने अपनी बख्तरबन्द मोटरगाड़ियों के पीछे और बाद में पुल नीचे शरण ली। यूक्रेन के अधिकारियों के मुताबिक यूक्रेन में अब तक 137 व्यक्ति मारे जा चुके हैं।

PunjabKesari

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News