सुखबीर बादल ने मंजीत सिंह जी.के. को दिल्ली के प्रधान पद से हटाया

punjabkesari.in Thursday, Dec 13, 2018 - 04:33 PM (IST)

चंडीगढ़ः आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर शिरोमणि अकाली दल ने अपने दिल्ली, राजस्थान और उत्तर प्रदेश की इकाइयों को भंग करने के साथ दिल्ली शिअद प्रधान मंजीत सिंह जी.के. को पद से हटा दिया है। 

बताया जा रहा है कि जल्द ही वह नई ईकाइयों का गठन करेंगे। यह जानकारी पार्टी के प्रवक्ता डा. दलजीत चीमा ने आज यहां दी । उन्होंने बताया कि शिअद के अध्यक्ष सुखबीर बादल ने संगठन के पुनर्गठन का फैसला अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर लिया है।

बाहरी राज्यों में पार्टी को मजबूत करने के लिए ढांचे में फेरबदल करना जरूरी है । पार्टी के दिल्ली इकाई के पर्यवेक्षक बदविंदर सिंह भूंदड,उत्तरप्रदेश के प्रो. प्रेम सिंह चंदूमाजरा और राजस्थान के पर्यवेक्षक सिकंदर सिंह मलूका की सिफारिश पर तीनों राज्यों की इकाइयां भंग करने का फैसला किया गया है ।  डा. चीमा के अनुसार लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर पार्टी के संगठनात्मक ढांचे के पुनर्गठन की प्रक्रिया निरंतर जारी है ।अगले 2 माह में पार्टी नेतृत्व के सलाह मशविरे के बाद नए ढांचे का ऐलान कर दिया जाएगा ।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News