विजीलैंस जांच के चलते मनप्रीत बादल की ‘ईमानदारी’ सवालों के घेरे में !
punjabkesari.in Friday, Jul 21, 2023 - 04:26 PM (IST)

लुधियाना (मुल्लांपुरी) : पंजाब के 5 बार मुख्यमंत्री रहे स्व. प्रकाश सिंह बादल के भतीजे व ईमानदार तथा सादगी के रूप में जाने जाते पूर्व वित्त मंत्री मनप्रीत बादल को विजीलैंस ने अलग-अलग मामलों में कथित तौर पर शमूलियत होने के कारण 24 जुलाई को हाजिर होने के हुक्म दिए हैं, जिसे लेकर राजसी हलकों में चर्चा है कि पिछले समय में लाम-लश्कर और दुन्यावी शौहरत से दूर रहे खजाना मंत्री मनप्रीत बादल जिनकी लोग मिसालें देते थे, पर सवाल उठने शुरू हो गए हैं।
इतना ही नहीं, अपने ताए की हकूमत से अलग होकर पी.पी.पी. पार्टी बना कर शहीद भगत सिंह के गांव खटकड़ कलां में एक ऐसी रैली करने में सफल हुए जो राजनीति के क्षेत्र में एक बड़ी रैली मानी गई थी। वहीं अब विजीलैंस ने उन्हें तलब किया है, उसे लेकर मनप्रीत बादल के ईमानदारी और सादगी पर कई तरह दे सवाल उठने शुरू हो गए हैं। बेशक उनके समर्थक मानते हैं कि यह सब कुछ बदलाखोरी की कार्रवाई है पर फिर भी बादल परिवार को एक तरह से कटघरे में खड़ा करने जैसा है।